Gyan Prakash Dubey




बस्ती: पुलिस का बड़ा वारंटी अभियान, 36 अभियुक्त गिरफ्तार कर न्यायालय भेजे गए
बस्ती, 13 अगस्त 2025 — अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए बस्ती पुलिस ने मंगलवार को जिलेभर में बड़े पैमाने पर वारंटी गिरफ्तारी अभियान चलाया। इस दौरान 36 वारंटी अभियुक्त पकड़े गए, जिन्हें विधिक प्रक्रिया पूरी करते हुए माननीय न्यायालय में पेश किया गया। अभियान में जिले के कई थानों की पुलिस टीमों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
थाना रूधौली
थानाध्यक्ष की टीम ने 10 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया, जिनमें चंद्रशेखर उपाध्याय, लवकुश तिवारी, रामअनुज उर्फ राफी, गंगाराम, रमेश, चंद्रिका चौधरी, नौमी केवट, राजकुमार के साथ दो अभियुक्त मोटू चौहान और बेचन ने गिरफ्तारी के बाद रिकॉल प्रस्तुत किया।
थाना हरैया
थानाध्यक्ष के निर्देशन में 3 वारंटी अभियुक्त — रामनरेश, दीनानाथ वर्मा और तिलक राम — को दबोचा गया। इन पर मारपीट, धमकी, धोखाधड़ी और जालसाजी जैसी धाराओं में मुकदमे दर्ज थे।
थाना पुरानी बस्ती
थानाध्यक्ष महेश सिंह की टीम ने 3 वारंटी अभियुक्त — भोला सोनकर, शैलेश और विजयपाल — को गिरफ्तार किया। इनमें चोरी और मारपीट जैसे मामलों के आरोपी शामिल थे।
थाना छावनी
थानाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस ने 10 वारंटी अभियुक्तों को घर से गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा। इनमें रामजियावन, सुकई, आसाराम, रविंद्र, सोनू पासवान, विनोद कुमार गुप्ता, घनश्याम, गबोधर, नेबुलाल और चंद्रभान शामिल हैं। इनके खिलाफ IPC, आर्म्स एक्ट और एक्साइज एक्ट के तहत गंभीर मामले दर्ज थे।
थाना परसरामपुर
थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम ने 3 वारंटी अभियुक्त — अस्मत अली, अन्नू सिंह और नियाज अहमद — को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई ने क्षेत्र में अपराधियों के बीच खौफ पैदा कर दिया।
इस संयुक्त अभियान में उप निरीक्षक से लेकर सिपाही स्तर तक के सैकड़ों पुलिसकर्मी शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन, अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह और सभी क्षेत्राधिकारियों के पर्यवेक्षण में हुई इस सघन कार्रवाई ने साफ संदेश दिया है कि बस्ती पुलिस कानून-व्यवस्था के प्रति पूरी तरह गंभीर है और फरार वारंटियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
NGV PRAKASH NEWS
