जी.पी. दुबे
97210 711 75
डीजे पर गाने को बजाने को लेकर हुई मार में एक युवक की गई जान
बस्ती 22 अप्रैल 24.
डीजे पर गाने को बजाने की बात लेकर हुए मार में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें एक 14 साल के किशोर की चिकित्सा के दौरान मौत हो गई |
मामला रुधौली थाना क्षेत्र के निपानिया गांव का है जहां पर बारात में डीजे पर गाने को बजाने को लेकर दबंगों द्वारा मारपीट किया गया |
लोगों के अनुसार डीजे पर भाजपा समर्थक गाना बज रहा था जिसे गांव के जात विशेष के लोगों ने बंद कर दूसरे पार्टी का गाना बजाने को कह रहे थे |
जब डीजे पर गाना बंद करने से मना कर दिया गया तो जात विशेष के दबंगों ने जमकर मारपीट की जिसमें कई बाराती घायल हो गये तथा दो लोगों का सर फट गया |
दबंगों द्वारा चारपाई तथा बिजली के राड को भी तोड़ दिया गया |
बारातियों का कहना है कि उन्होंने डायल 112 पर सूचना दिया था किंतु पुलिस लेट आई, अगर समय से पुलिस पहुंची होती तो इस घटना को रोका जा सकता था |
बारातियों का कहना है कि पुलिस जानबूझकर देर से आई |
पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी,अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह तथा क्षेत्राधिकार रुधौली सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया |
पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि घटनास्थल की जांच कर ली गई है, तीन लोगों के ऊपर मृतक के पिता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर उनके गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम बना दी गई हैं | पुलिस द्वारा अभियुक्तों के ऊपर कड़ी कार्यवाही की जाएगी |
पुलिस अधीक्षक से जब पूछा गया कि बारातियों का आरोप है कि उन्होंने डायल 112 को फोन कर बताया लेकिन वह लोग जानबूझकर लेट पहुंचे डायल 112 अगर समय से पहुंचा होता तो इस घटना को शायद रोका जा सकता था | इस पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उसकी भी जांच करवाई जा रही है |

