NGV PRAKASH NEWS


महिला सुरक्षा पर खुद रक्षक ही लगा रहे सेंध..
20 नवंबर 2025।
महिला सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। पिछले कुछ दिनों के भीतर दो अलग-अलग मामलों ने पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगा दिए हैं।
गैंगरेप पीड़ित महिला के साथ दरोगा का शोषण, 50 हजार की मांग
हाल ही में सामने आए एक मामले में गैंगरेप की पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि एक दरोगा ने उसके पति को छुड़ाने का आश्वासन देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। महिला का कहना है कि दरोगा लगातार उसे भरोसा दिलाता रहा कि वह उसके पति को छोड़ देगा |
पीड़िता के अनुसार, दुष्कर्म के बाद दरोगा ने पति की रिहाई के लिए 50,000 रुपये की भी मांग की। यह मामला फिलहाल जांच के अधीन है और पीड़ित परिवार न्याय की मांग कर रहा है।
बस्ती भी नहीं है अछूता…
सूत्रों के मुताबिक, बस्ती जिले में भी एक महिला ने आरोप लगाया है कि केस की तफ्तीश के नाम पर कुछ पुलिसकर्मियों ने उसके घर पर अकेले होने की जानकारी मिलने पर उससे ‘बात करने’ की कोशिश की।
इसके पहले एक सिपाही द्वारा दूसरे थाना क्षेत्र में जाकर महिला के साथ आपत्तिजनक कृत में पकड़ा गया था |
भिलाई में आरक्षक पर छेड़छाड़ और शारीरिक संबंध बनाने के दबाव का आरोप
मध्य प्रदेश के भिलाई में पुरानी भिलाई थाने में पदस्थ आरक्षक अरविंद मेंढ़े पर एक महिला ने गलत तरीके से छूने और शारीरिक संबंध के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है।
महिला का बेटा पॉक्सो मामले में जेल में बंद है, और आरक्षक उसे छुड़ाने के नाम पर लगातार महिला से संपर्क कर रहा था। महिला के अनुसार, आरक्षक ने उसे फोन कर चरोदा बस स्टैंड पर बुलाया और वहां उसके प्राइवेट पार्ट छूकर ‘चेक’ किया तथा संबंध बनाने का दबाव बनाया।
महिला ने बताया कि वह मना करती रही, लेकिन आरक्षक लगातार कहता रहा कि “एक बार मिल लो, मैं तुम्हारे बेटे को जेल से छुड़वा दूंगा।” शिकायत के बाद दुर्ग एसएसपी विजय अग्रवाल ने आरक्षक को सस्पेंड कर दिया और बीएनएस की धारा 64(2)(क)(i) के तहत केस दर्ज कर लिया है।
NGV PRAKASH NEWS





