जी.पी. दुबे
97210 711 75
सड़क हुई अतिक्रमण का शिकार नहीं है प्रशासन का इस पर ध्यान
बस्ती. नगर पंचायत नगर बाजार के
बस्ती- कलवारी मार्ग पर नगर बाजार के आगे पेट्रोल पंप से लेकर झिरझिरवा पुल तक अधिकांश सड़क अतिक्रमण का शिकार हो चुकी है |
यहां ध्यान देने लायक बात यह है कि इसी क्षेत्र में सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं भी हो रही है साथ ही इसी क्षेत्र में अंग्रेजी तथा देशी शराब की दुकान भी है जिसके वजह से प्रायः सड़क पर बाइक व साइकिल खड़ी रहती है |
सड़क पर बिल्डिंग मटेरियल का दुकान करने वाले दुकानदार अपना मोरंग, गिट्टी तथा बालू जमा कर सड़क से लेकर पटरिया तथा लेबॉय तक अतिक्रमण कर लिये है, रही सही कसर शाम को ठेले वाले पूरा कर देते हैं |
सड़क पर अतिक्रमण का आलम यह है कि सड़क पर बने दोनों तरफ के ले बॉय भी जो ट्रकों आदि वाहनों के स्टॉप लिए बना है वह भी कब्जे का शिकार हो चुका है |
ऐसा नहीं है कि इस मार्ग से प्रशासनिक अधिकारी एवं एन एच ए आई वाले न जाते हो और उनकी इस पर नजर ना पड़ती हो |



