जी.पी. दुबे
97210 711 75
वह जाति की बात करते हैं मैं विकास की बात करता हूं -हरीश द्विवेदी
बस्ती 25 अप्रैल 24.
भाजपा के सांसद और बस्ती लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार निर्वात मांन सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि मैं क्षेत्र में विकास की बात करता हूं मेरे लिए मुद्दा केवल विकास विकास विकास है क्षेत्र बाद और जातिवाद की बात करते हैं |
उन्होंने कहा कि मेरा 10 साल और उनका 27 साल उसके बाद भी मैं केवल पांच विकास की बात उनसे पूछता हूं तो उनके पेट में दर्द होने लगता है |
उन्होंने कहा कि एक बार सांसद तीन बार विधायक, एक बार भतीजा सांसद और 2 साल से लड़का विधायक है | टोटल 27 सालों में उन्होंने क्या किया कोई पांच उपलब्धि अपनी बताएं इस पर उनके पेट में दर्द होने लगता है |
उक्त बातें उन्होंने चंद्रमणि पांडे उर्फ सुदामा के अपने समर्थ को भाजपा में सम्मिलित होने के अवसर पर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कही |
सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि भाजपा ने लोगों को घर देने के लिए कहा आज 4 करोड लोगों को आवास दे चुकी है, 12 करोड लोगों को शौचालय दे चुकी है, 50 करोड लोगों को मुफ्त इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड बनवा चुकी है, गरीबों की झोपड़ी में बिजली पहुंचाकर रोशनी दे चुकी है | हम किसी जात में विश्वास न कर सर्व समाज की बात करते हैं |
उनसे जब यह पूछा गया कि भाजपा घुसपैठियों की बात करती है वह घुसपैठिए कौन है तो उन्होंने कहा की बांग्लादेश तथा पाकिस्तान से आए हुए लोग जिनके बारे में सब जानते हैं वह घुसपैठिए हैं |
उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं भारत के संसाधन पर यहां के लोगों का हक है और वह सबको मिले किसी घुसपैठियों को उसका लेने का बंटवारा करने का कोई अधिकार नहीं है |
उनसे जब पूछा गया की भी पिछले दिनों सपा विधायक महेंद्र यादव ने कुछ क्षत्रियों को अपने पार्टी में शामिल कर कहा कि क्षत्रिय समाज उनका समर्थन कर रहा है तो इस पर सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि वह केवल दिखावे के लिए है जिनका उन्होंने पार्टी में शामिल किया वह पहले भी उनके साथ थे आज भी उनके साथ +
उन्होंने कांग्रेस के ऊपर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस के 38 पन्नों के मैनफेस्टो में लोगों का हक छीनने की बात है उनका कहना है कि हम पता करवाएंगे स्कैन करवाएंगे किसके पास कितनी रकम है और उसका आधा हम लेकर दूसरे लोगों को दे देंगे |
सांसद ने प्रेस वार्ता के दौरान अपनी मां की पीड़ा भी बयान की उन्होंने कहा कि दूसरी पार्टी के लोग उल्टा सीधा बोलकर गाली गलौज का माहौल पैदा करना चाहते हैं लेकिन मुझे यह सब नहीं करना है मुझे सब का विकास करना है सबके साथ मिलकर रहना है |
प्रेस वार्ता के दौरान चंद्रमणि पांडे उर्फ सुदामा, राणा दिनेश प्रताप सिंह, कृष्ण चंद्र सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद मिश्र
सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे |


