जी.पी. दुबे
97210 711 75
शादी से इनकार करने पर प्रेमी नें रस्सी से बात किया रेप और गरम राड से दोनों गालों पर लिख दिया अपना नाम
लखीमपुर खीरी.
लखीमपुर खीरी से हैरान और झकझोर देने वाला मामला सामने आया है जिस में प्रेमिका द्वारा शादी से इनकार करने पर प्रेमी ने खौफनाक वारदात को अंजाम दिया |
प्रेमिका के इनकार करने से झल्लाये प्रेमी ने पहले तो प्रेमिका के हाथ और पैर को बांध कर उसके साथ रेप किया,उसके बाद गुस्से में गरम राड से उसके दोनों गालों पर अपना नाम लिख दिया |
ख़बरों के अनुसार धौरहरा थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले अमन नाम के लड़के अपने ही गांव की एक लड़की से कई सालों से प्रेम संबंध चल रहा था | लेकिन जब प्रेमी अमन ने अपनी प्रेमिका से शादी की इच्छा जताई तो उसने इंकार कर दिया | प्रियंका के इनकार करने से गुस्साए प्रेमी अमन ने युवती के दोनों गालों पर गर्म राड से अपना नाम अमन लिख दिया |
लड़की द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी |
इस घटना के बाद आरोपी अमन फरार है |

