Gyan Prakash Dubey

NGV PRAKASH NEWS
चोरी की अपाची बाइक के साथ दो अंतरजनपदीय चोर गिरफ्तार, दोनों का लंबा आपराधिक इतिहास
बस्ती, 27 दिसंबर 2025।
जनपद बस्ती के थाना कलवारी क्षेत्र में चोरी की गई अपाची मोटरसाइकिल के मामले में पुलिस ने दो अंतरजनपदीय चोरों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को चोरी की गई लाल रंग की अपाची मोटरसाइकिल के साथ दुबौली–रामजानकी मार्ग मोड़ से पकड़ा गया। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी चोरी की मोटरसाइकिल को बेचने ले जा रहे थे।
पुलिस ने बताया कि 25 और 26 दिसंबर की रात ग्राम कुसौरी थाना कलवारी क्षेत्र से एक अपाची मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी, जिसके संबंध में थाना कलवारी में मुकदमा दर्ज किया गया था। वाहन की तलाश के दौरान क्षेत्राधिकारी कलवारी के पर्यवेक्षण और थानाध्यक्ष कलवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम गश्त कर रही थी। इसी दौरान भेड़िया–दुबौली मार्ग की ओर से आती एक संदिग्ध अपाची मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल सवार घबरा गए और भागने लगे, लेकिन वाहन फिसलने से दोनों गिर पड़े। इसके बाद घेराबंदी कर दोनों को मौके पर पकड़ लिया गया।
पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि यह मोटरसाइकिल उन्होंने ग्राम कुसौरी से चोरी की थी और इसे बेचने ले जा रहे थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अभिषेक निगम निवासी ग्राम तिसाह थाना कलवारी और रियाज चुड़िहार निवासी ग्राम मदनपुरा थाना कप्तानगंज के रूप में हुई है।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार अभिषेक निगम के खिलाफ चोरी, धोखाधड़ी, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट और बीएनएस की कई धाराओं में दो दर्जन से अधिक मुकदमे पहले से दर्ज हैं। वहीं रियाज चुड़िहार के खिलाफ भी बलात्कार, चोरी, मारपीट, धमकी और बीएनएस से जुड़े कई गंभीर मामले अलग-अलग थानों में दर्ज रहे हैं। पुलिस का कहना है कि दोनों लंबे समय से अपराध में लिप्त रहे हैं और जिले के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों में भी वारदातें करते रहे हैं।
पुलिस ने चोरी की गई लाल रंग की अपाची मोटरसाइकिल बरामद कर ली है और दोनों आरोपियों के खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। मामले की जांच जारी है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि दोनों किसी संगठित गिरोह से जुड़े हैं या नहीं।
NGV PRAKASH NEWS
