2 दर्जन की संख्या में दबंगों ने जमकर मचाया उत्पात- महिलाओं ने यहां भाग कर बचाई अपनी जान…….

NGV PRAKASH NEWS

दबंगों ने घर में घुसकर की तोड़फोड़ और मारपीट, महिलाओं को छत पर भागकर बचानी पड़ी जान

हरदोई, 21 जनवरी 2026 —
हरदोई जिले के कोतवाली शहर क्षेत्र के चौहान थोक मोहल्ले में मंगलवार देर रात दबंगों के उत्पात से इलाके में दहशत फैल गई। मोहल्ले में रहने वाले सोनू यादव के परिवार ने आरोप लगाया है कि 20 से 25 लोगों ने उनके घर पर हमला कर जमकर तोड़फोड़ की और महिलाओं के साथ मारपीट की।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को सोनू यादव का पड़ोस में रहने वाली जूली नाम की महिला से विवाद हो गया था, जिसमें जूली को चोट आई थी। आरोप है कि इसी विवाद का बदला लेने के लिए देर रात जूली, उसके पति जनडेल, विजय गुप्ता, मदन गुप्ता, मूलचंद, राजू समेत कई लोग लाठी-डंडों के साथ सोनू यादव के घर पहुंच गए। उस समय सोनू घर पर मौजूद नहीं थे, जबकि उनकी मां और बहन घर में थीं।

परिवार का कहना है कि हमलावरों ने घर में घुसकर महिलाओं को खींचकर बाहर निकालने की कोशिश की और मारपीट की। जान बचाने के लिए महिलाएं घर की छत पर चढ़ गईं। आरोप है कि हमलावरों ने करीब 20 मिनट तक घर में उत्पात मचाया, एलसीडी टीवी और कार को क्षतिग्रस्त कर दिया, रजाई-गद्दे और कपड़ों में आग लगा दी और घर के दरवाजे तक तोड़ डाले।

सोनू यादव की बहन नेहा यादव ने बताया कि हमले के बाद घर में कुछ भी उपयोग लायक नहीं बचा है। बिस्तर, कपड़े, घरेलू सामान और वाहन सब नष्ट कर दिए गए हैं। पीड़िता का आरोप है कि दबंगों के भय के चलते आसपास के लोग भी सामने नहीं आए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले में आरोपी राजू को हिरासत में लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

मामले को लेकर सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि यह एक ही मोहल्ले का मामला है और दोनों पक्षों के बीच पैसों को लेकर विवाद था। जूली की तहरीर पर पहले मुकदमा दर्ज किया गया था, जबकि शाम के समय दूसरे पक्ष के घर पर तोड़फोड़ की घटना सामने आई। दूसरे पक्ष की तहरीर पर भी केस दर्ज कर लिया गया है और मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

NGV PRAKASH NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *