गुरुग्राम से मेरठ आये इंजीनियर नें पत्नी को होटल में मैनेजर के साथ इस हाल में…….

NGV PRAKASH NEWS

होटल में पत्नी को युवक के साथ पकड़े जाने पर हंगामा, आरोपी गिरफ्तार

गुरुग्राम 23 जनवरी 26.

गुरुग्राम की एक आईटी कंपनी में कार्यरत सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने अपनी पत्नी को आबूलेन स्थित एक होटल में दूसरे युवक के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया। महिला एक इंश्योरेंस कंपनी में मैनेजर है, जबकि आरोपी युवक दिल्ली रोड स्थित एक निजी बैंक में सेल्स मैनेजर बताया गया है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार, नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर की शादी तीन माह पहले इंश्योरेंस कंपनी में मैनेजर पद पर कार्यरत महिला से हुई थी। शादी के बाद भी महिला की लंबे समय से एक युवक से बातचीत होती रही। बताया गया कि महिला की करीब छह साल से तोपचीवाड़ा निवासी युवक से दोस्ती थी, जो एक बैंक में सेल्स मैनेजर है।

बुधवार शाम सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने पत्नी के मोबाइल की लाइव लोकेशन अपने फोन में देखी। शाम करीब पांच बजे लोकेशन ऑफिस के बजाय आबूलेन स्थित एमडी डीलक्स होटल की मिली। शक होने पर वह तुरंत होटल पहुंचा और रजिस्टर की जांच कराई, लेकिन पत्नी के नाम से कोई आईडी दर्ज नहीं मिली। इसी दौरान उसने पत्नी के मोबाइल पर कॉल किया, तो एक कमरे से फोन की घंटी सुनाई दी। दरवाजा खुलवाने पर कमरे के अंदर उसकी पत्नी और आरोपी युवक मौजूद मिले।

हंगामा होने पर होटल स्टाफ ने दोबारा रिकॉर्ड खंगाला, जिसमें सामने आया कि आरोपी युवक ने महिला की आईडी ‘नजमा’ नाम से दर्ज कराई थी। सूचना मिलने पर सदर बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को थाने ले आई।

सीओ के अनुसार, महिला ने लिखित बयान में कहा कि वह बालिग है और अपनी मर्जी से होटल गई थी। महिला के पति की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। होटल संचालक को पुलिस ने चेतावनी देकर छोड़ दिया।

NGV PRAKASH NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *