

Gyan Prakash Dubey – NGV PRAKASH NEWS
ब्लैकआउट मॉक ड्रिल को लेकर शास्त्री चौक पर पुलिस का जागरूकता मार्च
बस्ती, 23 जनवरी 2026
आज शाम 6 बजे नागरिक सुरक्षा एवं आपातकालीन तैयारियों को मजबूत करने के उद्देश्य से राज्यव्यापी ब्लैकआउट मॉक ड्रिल के संदर्भ में गुरुवार को जन-जागरूकता अभियान चलाया गया।
इसी क्रम में शास्त्री चौक से अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान और अपर पुलिस अधीक्षक श्यामकांत की अध्यक्षता में पुलिस बल द्वारा जागरूकता मार्च निकाला गया।
मार्च में क्षेत्राधिकारी सदर शत्रुघ्न पाठक, क्षेत्राधिकारी सदर सतेंद्र भूषण, रुधौली ए यादव , सी. आर. ओ, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बस्ती, अधिशासी अधिकारी बिजली विभाग, बेसिक शिक्षा अधिकारी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दिनेश चंद्र चौधरी, कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सभी चौकियों के प्रभारी सहित, पुलिस व अन्य पुलिस बल के जवान शामिल रहे।
पुलिस कर्मियों ने मार्च के दौरान आम नागरिकों को ब्लैकआउट के महत्व, युद्ध अथवा हवाई हमले जैसी आपात स्थितियों में बरती जाने वाली सावधानियों तथा प्रशासन के साथ सहयोग की आवश्यकता के बारे में जानकारी दी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ब्लैकआउट नागरिक सुरक्षा का एक महत्वपूर्ण उपाय है। इसके तहत शाम छह बजे सायरन बजने पर घरों, दुकानों, प्रतिष्ठानों और वाहनों की सभी लाइटें पूरी तरह बंद कर दी जाती हैं। साथ ही खिड़कियों पर मोटे पर्दे या काले कपड़े लगाकर यह सुनिश्चित किया जाता है कि बाहर किसी प्रकार का प्रकाश न निकले। इसका उद्देश्य संभावित हवाई हमले की स्थिति में दुश्मन को लक्ष्य पहचानने से रोकना और आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
अधिकारियों ने लोगों को संबोधित करते हुए स्पष्ट किया कि यह मॉक ड्रिल केवल अभ्यास और जागरूकता के लिए है, इससे घबराने या किसी तरह की अफवाह फैलाने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि निर्धारित समय पर शांतिपूर्वक सहयोग करें, लाइटें बंद रखें और किसी भी आपात स्थिति में पुलिस, सिविल डिफेंस तथा प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।
अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह बताया कि शासन के मनसा के अनुरूप किसी भी हवाई हमले सहित आपदा से निपटने के लिए इस मॉक ड्रिल का अभ्यास तैयारी के लिए किया गया |
उन्होंने बताया कि दौरान सभी लाइटों को बंद करवा दिया गया तथा वाहनों के लाइटों को भी बंद करवाया गया |
एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने बताया कि ऑटोमेटिक स्विच ऑन लाइट वाले सभी वाहनों के मालिकों एवं चालकों को यह निर्देश दिया गया है ऐसे समय वह जहां पर हों वहीं पर अपनी गाड़ी को बंद कर खड़े हो जाए |<
प्रशासन के अनुसार यह अभियान जिले में सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने और आपदा अथवा आपात स्थितियों में समन्वित प्रतिक्रिया को सुदृढ़ करने की दिशा में एक अहम कदम है।
मॉक ड्रिल के दौरान प्रशासन के अलावा आम नागरिको नें भी पूरी तरह सहयोग किया
NGV PRAKASH NEWS
