बेजुबान सांड पर पेट्रोल डालकर जलाया-आग का गोला बन दौड़ता रहा…….

NGV PRAKASH NEWS

पाली में बेजुबान सांड को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया, सीसीटीवी में कैद हुई दिल दहला देने वाली घटना

पाली, 29 जनवरी 2026.

एक बेहद ही दर्दनाक और मानवता को संसार करने वाला समाचार राजस्थान से है जहां पर एक बेजुबान सांड पर पेट्रोल डालकर और उस पर आग लगा दिया जाता है और वह बेजुबान आंग में झुलसते हुई गलियों में दौड़ता है |
प्राप्त जानकारी के अनुसार पाली जिले से एक बेहद अमानवीय और झकझोर देने वाली घटना सामने आई है, जहां पिपलिया कला गांव में एक बेजुबान सांड को पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया गया। जलता हुआ सांड दर्द और घबराहट में गांव की गलियों में आग के गोले की तरह दौड़ता नजर आया। पूरी घटना आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, जिसके सामने आने के बाद गांव में भारी आक्रोश फैल गया है।

घटना रविवार 25 जनवरी की रात करीब 9:30 बजे की बताई जा रही है। सर्दी के कारण उस समय अधिकांश ग्रामीण अपने घरों में थे और गलियां लगभग सुनसान थीं। इसी दौरान कुछ युवक गांव में अलाव ताप रहे थे, तभी अचानक एक सांड आग की लपटों में घिरा हुआ गली में दौड़ता दिखाई दिया। सांड के शरीर पर लगी आग और उसकी चीख-पुकार ने मौके पर मौजूद लोगों को दहला दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सांड गंभीर रूप से झुलसा हुआ था और जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग रहा था, जिससे पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। तत्काल इसकी सूचना गांव की गौ सेवा समिति को दी गई। मौके पर पहुंचे गौ सेवकों ने काफी मशक्कत के बाद सांड को काबू में किया और उसके शरीर में लगी आग को बुझाया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल सांड को गौशाला में भर्ती कराया गया।

घटना का भयावह वीडियो सामने आने के बाद ग्रामीणों और गौ सेवकों में रोष है। उनका आरोप है कि किसी अज्ञात व्यक्ति या लोगों ने जानबूझकर सांड पर पेट्रोल डालकर उसे आग के हवाले किया, जिसके बाद वह जलता हुआ गांव में दौड़ पड़ा। ग्रामीणों ने इस अमानवीय कृत्य के दोषियों की जल्द पहचान कर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

NGV PRAKASH NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *