समाजवादी पार्टी में कार्यकर्ताओं की कोई इज्जत नहीं -किसने कही यह बात

जी पी दुबे
9721071175
NGV PRAKASH NEWS

समाजवादी पार्टी में कार्यकर्ताओं की कोई इज़्ज़त नही

👉15 सालो से पार्टी के लिए ईमानदारी से काम किया: एनुद्दीन अहमद….

👉बीजेपी में सभी कार्यकर्ताओं को बराबर का सम्मान दिया जाता है….

लखनऊ.
हाल ही में समाजवादी पार्टी से नाराज़ चल रहे वरिष्ट नेता एनुद्दिन अहमद ने बीजेपी का दामन थाम लिया,वो पिछले 15 सालो से सपा से जुड़े थे वो दो बार विधानसभा उपाध्यक्ष और दो बार विधानसभा अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
सपा छोड़ बीजेपी में शामिल हुए एनुद्दीन अहमद ने हमे बताया कि वो समाजवादी पार्टी के साथ पिछले 15 सालो से जुड़े रहे और पूरी ईमानदारी के साथ उन्होंने पार्टी की सेवा की,लेकिन पार्टी में उनकी कोई वैल्यू नही,साथ ही उन्होंने बताया कि पार्टी में निचले स्तर के कार्यकर्ताओं की भी कोई इज़्ज़त नही।
अहमद ने पार्टी छोड़ने की वजह बताते हुए कहा कि नगर पालिका चुनाव के दौरान उनपर कुछ परेशानियां आ गई जिसकी सूचना उन्होंने पार्टी कार्यालय और नेताओ को दी,इस उम्मीद से की पार्टी उनकी मदद करेगी,लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ किसी ने उनकी मदद नहीं की।
और इसी बात से नाराज़ और दुखी होकर मैने समाजवादी पार्टी को छोड़ने का फैसला लिया।
उन्होंने बताया कि ये सिर्फ मेरे साथ ही नहीं हुआ उन्होंने बताया मेरे दोस्त शकील सिद्दीकी उस समय विधानसभा अध्यक्ष हुआ करते थे और उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी समाजवादी पार्टी की सेवा में गुजार दी जब उन पर मुसीबत आई तो वो पार्टी के मुखिया से मिलना चाहते थे
लेकिन वो नहीं मिले जिसका उन्हें बहुत दुख हुआ और कुछ समय बाद उनका देहांत हो गया।
उन्होंने बताया ऐसा ही मामला उनके एक और दोस्त आर जे भारती के साथ भी हुआ उन्होंने भी अपनी पूरी जिंदगी सपा पार्टी की सेवा में गुजारी,और जब अपनी बेटी की शादी के लिए उन्होंने पार्टी से मदद मांगी तो वहा से न तो कोई मदद मिली न ही कोई नेता शादी में आया जिसका उन्हें बहुत दुख हुआ और कुछ समय बाद हार्टअटैक उनकी भी मौत हो गई।
अहमद ने कहा कि हर कार्यकर्ता पार्टी के साथ इसलिए छुड़ता है कि वो पार्टी के लिए खुलकर काम कर सके और जब उसपर कोई अच्छा या बुरा वक्त पड़े तो पार्टी उसके साथ खड़ी रहे,लेकिन सपा में ऐसा नही है।
अहमद ने बताया कि बीजेपी में शामिल होने की मेरी यही वजह है कि बीजेपी में सभी कार्यकर्ताओं को बराबर का सम्मान दिया जाता है |
यहां हर धर्म के लोगो को एक नज़र से देखा जाता है और जो काम सपा सरकार में नही हुआ वो बीजेपी सरकार में हो रहा है चाहे वह प्रधानमंत्री आवास योजना हो,फ्री राशन हो,आयुष्मान कार्ड हो,शिक्षा हो या फिर गरीबों को आवास बनाने के लिए ढाई लाख की मदद जैसी सेवाए हो बीजेपी सरकार में ये सभी सेवाए सभी धर्म के लोगो तक पहुंच रही है और सभी इसका लाभ उठा रहे हैं,और यही वजह है कि बीजेपी हर चुनाव में बढ़त हासिल करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *