


जी पी दुबे
97210 711 75
NGV PRAKASH NEWS
किसके सर सजेगा बस्ती का ताज.. अंतिम भाग
बस्ती 23 मई 24.
अब जबकि बस्ती में चुनाव के लिए केवल दो दिन और आज प्रचार का अंतिम दिन है बस्ती में किसके सजेगा जीत का ताज का अंतिम भाग |
पार्ट 2 के बाद बस्ती लोकसभा क्षेत्र 61 में दल बदल कब माहौल ज्यादा रहा, किसका नुकसान हुआ किसका फायदा यह तो 4 जून को ही पता चलेगा |
👉 जहां बहुजन समाज पार्टी ने पूर्व घोषित बीजेपी के बागी दयाशंकर मिश्र को अपना उम्मीदवार बनाया था और उन्होंने नामांकन भी कर दिया था उनका टिकट काटकर पूर्व विधायक नंदू चौधरी के पुत्र लव कुश पटेल को अपना उम्मीदवार एकदम अंतिम दिन बना दिया | एक दिन पहले जीवन भर बसपा ना छोड़ने की कसम खानें वाले दयाशंकर मिश्र को ऐसा सदमा लगा कि भाजपा के बाद उन्होंने बसपा से भी मुंह मोड़ा और सपा की सदस्यता जॉइन कर ली | सपा ने भी उन्हें हाथों-हाथ लेते हुए उनका भव्य स्वागत और रोड शो करवाया |
👉 इसके कुछ दिनों पूर्व समाजवादी सरकार में तीन बार कैबिनेट मंत्री रहे पूर्वांचल के बाहुबली और कद्दावर नेता राजकिशोर सिंह ने अपने भाई ब्रजकिशोर सिंह के साथ हजारों कार्यकर्ताओं को लेकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली और पहली बार बस्ती आने पर घघौआ पुल से कचहरी तक उन्होंने अपने ताकत का एहसास करवाया |
👉 यही नहीं 15 वर्षों तक समाजवादी पार्टी में रहे और वर्तमान में जिला उपाध्यक्ष शिबलू पांडे द्वारा सपा छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली गई..
👉 अब हम बात करते हैं भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार दो बार सांसद रहे हरीश द्विवेदी की जिन्होंने अपने पक्ष में चुनाव करने के लिए राजकिशोर सिंह, विपक्ष की आवाज रहे चंद्रमणि पांडे, नगर पालिका अध्यक्ष नेहा वर्मा और प्रतिनिधि अंकुर वर्मा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य और नगर बाजार के भूतपूर्व प्रधान रामकृपाल यादव, नगर बाजार के पूर्व प्रधान और नगर पंचायत अध्यक्ष पद में सपा की प्रत्याशी रहे डॉक्टर सत्य प्रकाश उपाध्याय, मुंडेरवा नगर पंचायत के अध्यक्ष सहित अनेक लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलाकर अपनी स्थिति मजबूत की वहीं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा 22 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशाल जनसभा करवा कर अपनी स्थिति मजबूत की |
वहीं क्षेत्र में बात करने पर कुछ लोगों द्वारा सांसद द्विवेदी से नाराजगी जाहिर की जा रही है उन लोगों का कहना है कि मजबूरी में भाजपा को दिया जाएगा परंतु सांसद को नहीं, कुछ लोग बदलाव की भी बात करते हैं |
हरीश द्विवेदी के लिए जहां पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि और पूर्व ब्लाक प्रमुख राणा दिनेश प्रताप सिंह पूरी शिद्दत के साथ प्रचार के अंतिम दिन तक लग रहे और उनके ही संयोजन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा नगर बाजार स्थित जनता इंटर कॉलेज के मैदान में हुई जो सफल रही |
विपक्ष की आवाज चंद्रमणि पांडे द्वारा हरैया क्षेत्र में दयाशंकर पांडे द्वारा पार्टी छोड़ने से जो जगह रिक्त हुआ था उसको न केवल भरा गया वरन पूरे क्षेत्र में जी जान लगाकर उन्होंने भाजपा के वोट को बढ़ाने के लिए दिन रात कड़ी मेहनत की |
रुधौली क्षेत्र में संसद के मीडिया प्रभारी नितेश शर्मा द्वारा लगातार प्रचार अभियान को गति प्रदान की गई |
इसके साथ नगर पालिका अध्यक्ष, मुंडेरवा नगर पंचायत अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख बहादुरपुर,कुदरहा तथा अन्य पदाधिकारी,जिला अध्यक्ष विवेकानंद मिश्र द्वारा प्रचार को गति प्रदान की गई |
पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा नुक्कड़ नाटक के जरिए मतदाताओं तक अपने कार्यों को पहुंचाया गया |
वहीं पूर्व कैबिनेट मंत्री राजकिशोर सिंह तथा दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री बृजकिशोर सिंह उर्फ डिंपल द्वारा क्षेत्र में प्रचार कर भाजपा को वोट देने की अपील की गई | यही नहीं राज किशोर सिंह के प्रतिनिधि खादिम हुसैन द्वारा सफल अल्पसंख्यक कार्यक्रम को कराकर भी ताकत का एहसास करवाया |
👉 अब हम बात कर रहे हैं सपा उम्मीदवार और एक बार सांसद तीन बार विधायक कैबिनेट मंत्री रहे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री कुर्मियों के छत्रप रामप्रसाद चौधरी की जिनको यादव, मुसलमान तथा चौधरी के वोट पर पूरा भरोसा है, भाजपा और बसपा के बाद ही दयाशंकर मिश्रा को अंतिम समय में पार्टी में शामिल कर ब्राह्मण वोटो को भी साधने की कोशिश की गई, ठाकुर बिरादरी को साधने के लिए कुछ क्षत्रिय नेताओं को पार्टी में शामिल किया गया |
इनके लिए जिले के तीनों विधायक सदर विधायक और पार्टी अध्यक्ष महेंद्र नाथ यादव, राम प्रसाद चौधरी के पुत्र और कप्तानगंज से विधायक कविंद्र चौधरी उर्फ अतुल चौधरी तथा रुधौली विधानसभा से विधायक द्वारा पार्टी को जिताने की भरपूर कोशिश की जा रही है |
सपा प्रमुख अखिलेश यादव की विशाल जनसभा करवा कर ताकत का एहसास करवाया|
राम प्रसाद चौधरी के साथ जो निगेटिव पॉइंट पड़ता है वह बतौर विधायक मंत्री और सांसद रहते हुए इन्होंने क्षेत्र में कोई भी विकास का कार्य नहीं किया |
बहरहाल मुस्लिम,यादव तथा कुर्मी वोटो के सहारे यह सपा की नैया पार करवाने में लगे हैं|
👉 अब बात करते हैं बसपा उम्मीदवार लवकुश पटेल के बारे में जिनकी पहचान बस्ती सदर के पूर्व विधायक नंदू चौधरी के पुत्र के रूप में ज्यादा है, वैसे यह जिला पंचायत सदस्य और ब्लॉक प्रमुख वीर चुके हैं और कुछ दिनों पूर्व ही बसपा जिला अध्यक्ष ने इनको पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण पार्टी से बाहर भी कर दिया था | परंतु नामांकन के अंतिम समय में इन्होंने भाजपा की बागी दयाशंकर मिश्र जिनको बसपा ने अपना उम्मीदवार बनाया था का टिकट कटवा कर खुद उम्मीदवार बने |
बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा मंडलीय जनसभा राजकीय इंटर कॉलेज बस्ती में करके लवकुश पटेल की जमीन तैयार करने की कोशिश की गई |
इनको जहां बहुजन समाज पार्टी के परंपरागत मतदाताओं के साथ कुर्मी और मुस्लिम वोटो के भी उम्मीद लगाए हुए हैं | लोकसभा क्षेत्र में प्रचार के दृष्टि से इनका प्रचार भाजपा और सपा से काफी पीछे चल रहा है|
👉 निष्कर्ष की बात करें तो भाजपा को जहां अपने परंपरागत वोटो पर भरोसा है राजकिशोर सिंह, दयाराम चौधरी तथा खादिम हुसैन की वजह से इन्हें क्षत्रिय, कुर्मी तथा मुस्लिम वोटो उम्मीद लगाए हुए हैं | ऐसा नहीं है इसे लोग नाराज नहीं है भाजपा के वोटर हरीश द्विवेदी के टिकट कटने की उम्मीद लगाए बैठे थे वह निराश है और उसमें कुछ अपना पाला बदल सकते हैं|
समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार रामप्रसाद चौधरी को भी पूरे कुर्मियों का वोट नहीं मिल पाएगा परंतु इन्हें लगभग पूरा यादव तथा मुस्लिम वोट मिलने की पूरी संभावना है |
👉👉 बस्ती लोकसभा क्षेत्र 61 में सीधी लड़ाई भाजपा और सपा में नजर आ रही है लेकिन बसपा इसको त्रिकोणीय बनाने में लगी हुई है, भाजपा और सपा दोनों की जीत इस बात पर निर्भर करेगी कि दलित वोट का झुकाव किस तरफ होता है|
👉👉👉 इसी उम्मीद के साथ 4 जून को परिणाम आपके सामने होगा…
समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें.
जी पी दुबे
97210 711 75
एडिटर इन चीफ
