जी पी दुबे
97210 711 75
NGV PRAKASH NEWS
चुनाव के बाद भाजपा और सपा प्रत्याशी में शुरू हुआ सोशल मीडिया पर वाक् युद्ध
👉 सपा प्रत्याशी राम प्रसाद चौधरी ने भाजपा प्रत्याशी हरीश द्विवेदी को दिया चैलेंज…
बस्ती.
लोकसभा चुनाव के 25 तारीख को बस्ती में मतदान समाप्त होने के बाद
भाजपा प्रत्याशी हरीश द्विवेदी तथा सपा प्रत्याशी राम प्रसाद चौधरी के बीच सोशल मीडिया पर वाक युद्ध शुरू हो गया है |
यहां बताते चलें कि मतदान के दिन परशुरामपुर थाना क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर सपा एजेंट द्वारा फर्जी वोटिंग करवाएं जाने की सूचना पर भाजपा प्रत्याशी हरीश द्विवेदी वहां पहुंचे थे तथा सपा के पोलिंग एजेंट तथा हरीश द्विवेदी के बीच काफी गरमा गरम बहस भी हुई थी |
सोशल मीडिया पर ही सपा कार्यकर्ता ने पोस्ट किया था कि सपा एजेंट को हरीश द्विवेदी द्वारा गाली दिया गया तथा पूरे परिवार को उठा लेने की बात कही गई थी, (बहरहाल हमारा न्यूज़ पोर्टल इस खबर की पुष्टि नहीं करता कि उन्होंने ऐसा कहा था कि नहीं)
जिसके जवाब में इंडिया गठबंधन के सपा उम्मीदवार रामप्रसाद चौधरी के नाम से सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया कि हरीश द्विवेदी द्वारा बूथ पर पहुंचकर समाजवादी पार्टी के एजेंट राजकुमार वर्मा साकेत से गाली गलौज किए हैं, और धमकी दिए हैं और बोले हैं कि तुम्हारे खानदान को आज उठा लूंगा | कहा गया कि अभी एस ओ परशुरामपुर को भेजता हूं |
इसके आगे राम प्रसाद चौधरी ने लिखा है कि अगर क्षमता होगी हरीश जी तो उठा लेना, भूल जाओगे की राजनीति क्या होती है
उसके बाद टीम हरीश द्विवेदी के द्वारा सोशल मीडिया पर उसके जवाब में पोस्ट किया गया जिसमें लिखा है कि बुढ़उती में सठिया गइन है.. पूरा जानकारी करें तब किसी को चैलेंज दे और 2014 को भी याद कि उस समय वर्तमान सरकार के निर्देश पर अधिकारी और उसके नेता ने क्या किया था..
आगे लिखा है कि माननीय सांसद जी का कद और रुतबा जानना है तो बस्ती जिले से बाहर निकले और देश के किसी भी कोने में चले जाएं और किसी भी संबंधित नेता से पूछे तो बता देंगे…
दोनों नेताओं में हो रहे वाक् युद्ध से मतगणना के पहले ही जिले का माहौल गर्म हो गया है तथा इस मामले पर खूब चर्चा भी कर रहे हैं |
👉NGV PRAKASH NEWS इस खबर की सत्यता की पुष्टि नहीं करता

