
जी.पी. दुबे
97210 711 75
NGV PRAKASH NEWS
बिजली विभाग की लापरवाही और भ्रष्टाचार लेगा कितनों की जान
बस्ती 8 जुलाई 24.
विद्युत विभाग की लापरवाही और पोल तथा तार लगाने में हो रहे भ्रष्टाचार के चलते अभी तक कई जानवर तथा लोगों को बिजली झटका दे चुकी है | थाना छावनी क्षेत्र के अंतर्गत सकरावल खुर्द गांव में जर्जर तारों की वजह से पानी में बिजली चली आई जिससे एक किसान की भैंस पानी में जाने पर करंट लगने से मर गई |
ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों से जर्जर विद्युत तार और खंभे बदलने के लिए कहा लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई और बिजली विभाग की लापरवाही से एक किसान की एक भैंस विद्युत चपेट में आकर मर गई | दूसरा मामला नगर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत नगर बाजार मैं पेट्रोल पंप के आगे मोहम्मद अकरम के मकान पर 33000 बोल्ट सप्लाई का खंभा लटक कर तीन केबलों तथा मकान को छू रहा है जिससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है |
यहां बताते चलें कि बिजली विभाग के ठेकेदार द्वारा अभी जल्द ही खाबो को लगवाया गया है तथा उसे पर तार दौड़ी गया | नियम विरुद्ध पोल को लगवाने की वजह से पल कभी भी गिर सकते हैं | लोगों को कहना है कि उन्होंने विद्युत विभाग के कर्मचारियों से इसकी शिकायत भी किया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई |
इसके पहले भी NGV PRAKASH NEWS मैं बिजली विभाग के भ्रष्टाचार के खिलाफ लिखा गया था जिसमें बताया गया था कि बिजली के पॉल को ड्रिल मशीन से गड्ढा कर सीधे लगा दिया जा रहा है जबकि उसमें नीचे से ऊपर तक कंक्रीट करना है | कुछ जगहों पर ठेकेदारों द्वारा दिखाने के लिए जहां मिट्टी खत्म हो रही है उसके पास 6 इंच से एक फिट का कंक्रीट डालकर खानापूर्ति की जा रही है |

समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें.
जी.पी. दुबे 97210 711 75
कॉल करें या व्हाट्सएप करें
