
जी.पी दुबे
97210 71175
NGV PRAKASH NEWS
अवैध स्पा सेंटर पर चल रहा था गरम मसाज, पुलिस ने मारा छापा माझा हड़कंप
मेरठ.
थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत मोहनपुरा में एक सालों की दुकान में अवैध स्पा सेंटर का संचालन हो रहा था | गैलेक्सी यूनिसेक्स नामक एक पार्लर में अवैध रूप से देह व्यापार का धंधा चल रहा था |
लोगों द्वारा देह व्यापार की शिकायत के बाद अवैध स्पा सेंटर पर पुलिस ने छापा मारा | छापेमारी के दौरान कई लड़के और लड़की पार्लर में मौजूद मिले |
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पार्लर को सील कर दिया और कई लोगों को हिरासत में ले लिया |
पुलिस मौके से पकड़े गए लोगो से थाने पर पुलिस पूछताछ कर रही है।
गेलेक्सी यूनीसेक्स नामक एक पार्लर में स्थानीय लोगों दे व्यापार की शिकायत
सिविल लाइन थाना पुलिस और सीओ से की गई थी,जिसके बाद सीओ सिविल लाइन महिला पुलिस के साथ अवैध मसाज पार्लर पर पहुंची तो मौके पर हड़कंप मच गया।
पुलिस को देखकर सैलून में काम करने वाली लड़कियां मौके से फरार हो गई। वही पुलिस ने पार्लर को सील करते हुए कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है ।
पुलिस की छापेमारी के बाद का थाना प्रभारी सिविल लाइन अभिषेक तिवारी का कहना है कि स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद यूनिसेक्स सैलून पर छापा मारा गया था ।
फिलहाल कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है उसके बाद ही अग्रिम विधि कार्रवाई की जाएगी

समाचार तथा विज्ञापन के लिए कॉल करें या व्हाट्सएप करें…
जी. पी. दुबे ~9721071175


I’m extremely inspired with your writing skills as well as with the structure to your weblog.
Is this a paid subject matter or did you modify it your self?
Either way stay up the nice high quality writing, it’s uncommon to look a great weblog like this one nowadays.
TikTok ManyChat!
Thanks