
जी.पी. दुबे
97210 711 75
NGV PRAKASH NEWS
छात्र का सरेआम बाइक सवार युवकों ने किया अपहरण
आईजी एसपी तथा ए एसपी ने घटनास्थल का किया निरीक्षण..
बस्ती 13 जुलाई 24.
थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पिकौरा दत्तू राय से एक छात्र जो प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था उसको बाइक सवार युवकों द्वारा सरे आम बाइक पर बैठकर अपहरण कर लिया गया |
मामले में जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी सदर सतेंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि थाना लालगंज क्षेत्र के सुकरौली गांव का मोहित यादव पिकौरा दत्त तू राय में एक मकान किराए पर लेकर पड़ता था जहां कल शाम कुछ युवक उसके कमरे पर पहुंचे और उन्होंने वहां पर उसके साथ मारपीट किया तथा उसे अपनी बाइक पर बैठ कर कहीं लेकर चले गए |
उन्होंने बताया कि बाइक सवार लोगों का छात्र के साथ पूर्व परिचय प्रतीत हो रहा है |
उन्होंने बताया कि थाना कोतवाली पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करके और टीम में गठित कर छात्रा की खोज की जा रही है |
आइजीआर के भारद्वाज द्वारा पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी तथा अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा मकान मालिक अविनाश से घटना के संबंध में पूछताछ की गई |



