NGV PRAKASH NEWS
बलिया वसूली कांड में मुख्यमंत्री ने की बड़ी कार्यवाही
लखनऊ.
बलिया उत्तर प्रदेश.26 जुलाई 24.
बलिया जिले में चल रहे पुलिस द्वारा अवैध वसूली में एडीजी जॉन वाराणसी तथा डीआईजी आजमगढ़ द्वारा उत्तर प्रदेश बिहार बॉर्डर पर स्थित नरही थाने पर मारे गए छापे के दौरान अवैध उसूली के रूपों का बंटवारा करते समय तीन सिपाही सहित 20 लोग गिरफ्तार हुए थे तथा थाना अध्यक्ष पन्ने लाल थाना की बाउंड्री कूद कर फरार हो गए थे |
डीआई जी आजमगढ़ ने कहा था कि इस मामले में सूत्रों द्वारा जो जानकारी मिली है उसके अनुसार डेढ़ करोड़ पर माह रुपए उसूली जाते हैं जिसे थाना अध्यक्ष द्वारा अकेला नहीं पचाया जा सकता |
इसमें और भी लोग शामिल होंगे और उन सभी पर कठोर कार्यवाही की जाएगी |
इसका संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलिया के पुलिस अधीक्षक देवरंजन तथा अपर पुलिस अधीक्षक को वहां से हटाते हुए प्रतीक्षा सूची में डाल दिया |
वहां के क्षेत्राधिकारी तथा प्रभारी निरीक्षक को सस्पेंड करते हुए उनके खिलाफ विजिलेंस जांच की संसुति कर दी |
नरही थाने के नाइट ऑफिसर उपनिरीक्षक मंगला प्रसाद को भी सस्पेंड कर दिया गया है |
चौकी प्रभारी करंटा डीह राजेश प्रभाकर, एक उपनिरीक्षक, हेड कांस्टेबल सहित 10 कांस्टेबल विष्णु यादव दीपक मिश्रा बलराम सिंह उदयवीर प्रशांत सिंह हरि दयाल, चंद्रजीत यादव औरंगजेब खान अरविंद यादव सतीश गुप्ता पंकज यादव ज्ञानचंद धर्मवीर पटेल सहित एक ड्राइवर ओम प्रकाश को भी सस्पेंड कर दिया गया |
साथ ही वसूली में शामिल सिपाहियों के आवास को सील कर दिया गया है |
यहां बताते चलें की रात में प्रत्येक ट्रक से 500 रुपए उसूली की जाती थी |
डी आई जी आजमगढ़ के अनुसार 1000 ट्रक प्रतिदिन वहां से गुजरते थे इस हिसाब से 5 लाख रूपये प्रतिदिन कि वसूली होती थी जो प्रति माह डेढ़ करोड़ होती है |
समाचार व विज्ञापन के लिए कॉल या व्हाट्सएप करें…
9721071175