
जी.पी. दुबे
97210 711 75
NGV PRAKASH न्यूज़
>> मोहित यादव की मारपीट कर हत्या करने के बाद बिलासपुर नदी में फेंक दिया गया –
>> पुलिस अभी मोहित यादव की लाश नहीं कर सकी बरामद…
मोहित अपहरण कांड का पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया खुलासा
मोहित यादव का अंतिम लोकेशन लालगंज थाना क्षेत्र के चंगेरवा मे मिला था -सूत्र…..
घटना का मुख्य सूत्रधार सत्यम कसौधन बताया जा रहा है….
पुलिस जल्द ही बाकी अभियुक्तो को भी गिरफ्तार कर लेगी- पुलिस अधीक्षक…
बस्ती 17 जुलाई 24.
बहुचर्चित मोहित यादव अपहरण कांड का पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने आज खुलासा किया |
उन्होंने कहा कि प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विजय कुमार दुबे, स्वाट प्रभारी उप निरीक्षक उमाशंकर तिवारी, एसओजी प्रभारी उप निरीक्षक जनार्दन प्रसाद, सर्विलांस प्रभारी उपनिरीक्षक शशिकांत तथा पुलिस टीम द्वारा तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया |
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि घटना के तीन और आरोपी आदित्य विक्रम सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी चंगेरवा बाबू थाना लालगंज बस्ती, प्रेरित पाल उर्फ गोरख पुत्र वीरेंद्र बहादुर पाल उम्र करीब 24 वर्ष निवासी ग्राम भरवलिया थाना लालगंज बस्ती तथा अनुदराज पांडे पुत्र संपूर्ण पांडे निवासी दमसरा थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर को गिरफ्तार किया गया |
उन्होंने बताया कि आदित्य विक्रम सिंह तथा प्रेरित पाल की गिरफ्तारी जिगना चौराहा तथा अनुज राज पांडे की गिरफ्तारी ब्लॉक रोड से हुई |
अभियुक्तों के पास से एक थार गाड़ी एक अपाचे मोटरसाइकिल दो मोबाइल तथा मोहित यादव का एक मोबाइल का लेटर तथा रजिस्ट्रेशन पेपर भी बरामद हुआ |
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियुक्तों द्वारा मोहित यादव को लालगंज थाना क्षेत्र में ले जाया गया |
जहां उसके साथ मारपीट किया गया तथा करने के बाद मोहित यादव की लाश को ठिकाने लगा दिया गया |
पुलिस अधीक्षक नें बताया कि 12 जुलाई को मोहित यादव को कुछ लोगों द्वारा उसके किराए के मकान जहां वहां रहता था उसे मारपीट कर और बाइक पर बैठा कर अपहरण कर लिया गया था |
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना के 12 घंटे के अंदर ही सीसीटीवी कैमरे और अन्य स्रोतों द्वारा अभियुक्तों की पहचान कर ली गई थी जिसमें से चार अभियुक्त को पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की गई |
पूछताछ में आरोपी अमन कसौधन ने बताया कि मार्च के महीने में उसके छोटे भाई सत्यम कसौधन को मोहित यादव द्वारा अपने कमरे पर बुलाकर उसकी आपत्तिजनक वीडियो बना लिया गया था | उसे आपत्तीजनक वीडियो के द्वारा वह उसको ब्लैकमेल करता था और कई लोगों के पास उसे वीडियो को भेज भी दिया था |
सत्यम द्वारा इस मामले में ए पी एन डिग्री कॉलेज के छात्र संघ के अध्यक्ष चंगेरवा निवासी आदित्य विक्रम सिंह से वीडियो को डिलीट करवाने की सहायता मांगी गई थी |
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिस पर उन लोगों ने उसके घर पहुंच उसे मारा पीटा तथा उसका अपहरण कर लिया जिसमें दो पहिया और चार पहिया वाहनों का प्रयोग किया गया था |
उन्होंने बताया कि उसे ले जाया गया और कुछ यहां और कुछ लोग वहां पर इकट्ठा हुए जिनकी संख्या लगभग 15 के आसपास है |
उन्होंने बताया कि अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि मारने पीटने पर मोहित यादव बेहोश हो गया था जिससे कुछ लोग घबरा कर वहां से भाग गए | साथ ही अभियुक्तों नें बताया कि हमारे साथी प्रिंस द्वारा लाश कानो में डालने की बात कही गई थी |
पुलिस अधीक्षक ने कहा की लाश की बरामदगी हेतु पुलिस तथा एस डी आरएफ की टीम द्वारा लाश की तलाश की जा रही है |
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियुक्तों के तीन साथी प्रिंस, रेहान और अभिषेक की तलाश की जा रही है , लाश को उन्होंने कहां फेंका था यह प्रिंस की गिरफ्तारी के बाद ही सही पता चलेगा |
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अभियुक्तों के साथ जो भी डायरेक्ट या इनडायरेक्ट शामिल है उन सभी को छोड़ नहीं जाएगा उनको गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी|
👉 वही आमरण अनशन पर बैठे सपा विधायक महेंद्र नाथ यादव, कविंद्र चौधरी उर्फ अतुल से जब यह पूछा गया कि मुख्य आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं तो क्या आपका धरना समाप्त हो जाएगा तो विधायक महेंद्र नाथ यादव ने कहा कि अभी तक उनके पास कोई अधिकारी आए नहीं है यदि आएंगे तो उसे अनुसार हम लोग उचित निर्णय लेते हुए उचित कदम उठाएंगे |
*समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें..
काल या व्हाट्सएप करें….
*97210 711 75*



