जी.पी. दुबे
97210 711 75
NGV PRAKASH NEWS
NGV PRAKASH NEWS के खबर का हुआ असर जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान
बस्ती 16 जुलाई 24.
जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने NGV PRAKASH NEWS की खबर का संज्ञान लेते हुए हरैया तहसील में वसेवराय मैं बने अटल आवासीय विद्यालय में पानी भर जाने के मामले आज कहा कि अटल आवासीय विद्यालय परिसर के ऐसी जगह स्थित होने की कारण जहां पर मनोरमा नदी का पानी उसमें भर जा रहा है ऐसी खबर मिली है और उसका प्रशासन ने जांच का आदेश दिया है |
जिलाधिकारी ने कहा कि जल भराव होने की वजह से विद्यार्थियों को आने जाने हो रही समस्या को देखते हुए फिलहाल पठान-पाटन का कार्य अस्तित्व कर दिया गया है |
उन्होंने कहा कि निर्माण दायी संस्था पी डब्लू डी तथा बाढ़ खंड के इंजीनियरों ने अटल आवासीय विद्यालय तथा उसके आसपास स्थल का निरीक्षण किया है |
जिलाधिकारी ने कहा कि अटल आवासीय विद्यालय में अब आगे से कोई जल भराव ना हो इसके लिए इसके लिए जहां-जहां से पानी जाता है वहां पर अर्जेंट बांध बनाया जाएगा जिससे आगे से कोई जल भराव की समस्या का सामना न करना पड़े | उन्होंने कहा कि इसके लिए मनरेगा द्वारा काम करवाने की व्यवस्था बनाई जा रही है |
यहां बताते चलें कि हरैया क्षेत्र के पौराणिक श्रृंगी नारी मंदिर के समीप वसेवराय मैं 1 साल पहले निर्माण हुआ भाजपा सरकार का महत्वाकांक्षी परियोजना अटल आवासीय विद्यालय में पानी भर होने की खबर 14 जुलाई 24 को NGV PRAKASH NEWS द्वारा जोर शोर से चलाया गया था |