जी.पी. दुबे
97210 711 75
NGV PRAKASH NEWS
कांग्रेस नेता महेंद्र श्रीवास्तव के नाम पंजीकृत हो गई पांच डबल डेकर बसें
बस्ती 29 जुलाई 24.
उ.प्र. कांग्रेस कमेटी
आर टी आई विभाग के महासचिव एवं गोरखपुर- बस्ती मण्डल प्रभारी महेन्द्र श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी को रजिस्टर्ड पत्र देकर उनके नाम से दर्ज डबल डेकर स्लीपर बस यू.पी. 51 ए.टी. 6641, 7061, 7370, 7660 और 7661 का पंजीयन निरस्त किये जाने की मांग किया है।
जिलाधिकारी को भेजे पत्र में महेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा है कि उनके नाम व पते से षड़यंत्रपूर्वक पूर्व एआरटीओ अरूण प्रकाश चौबे के कार्यकाल में निजी वाहन चालक सुरेन्द्र चौरसिया, भरत यादव, सन्तोष तिवारी और राम सजीवन ने डबल डेकर स्लीपर बस यू.पी. 51 ए.टी. 6641, 7061, 7370, 7660 और 7661 का पंजीयन उनके नाम और पते पर कर दिया।
उन्होंने कहा कि जब उन्हें इसकी सूचना मिली तो आर.टी.ओ. प्रशासन, कोतवाली पुलिस और पुलिस अधीक्षक समेत विभागीय अधिकारियों को दो वर्ष पूर्व ही इसकी सूचना दिया किन्तु अभी तक उनके नाम व पते से पंजीयन निरस्त नही किया गया है।
पत्र में कांग्रेस नेता महेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा है उक्त वाहनों से यदि कोई घटना होगी तो वे इसके जिम्मेदार नहीं होंगे। डबल डेकर बसें प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस के संरक्षण में बिहार से दिल्ली तक चलवायी जा रही है।
उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियो ने उक्त वाहनों के मालिकों से पूंछतांछ तक करना भी जरूरी नहीं समझा।
उन्होने चेतावनी के लहजे में कहा है कि यदि उनके नाम से डबल डेकर स्लीपर बस यू.पी. 51 ए.टी. 6641, 7061, 7370, 7660 और 7661 का पंजीयन शीघ्र निरस्त न हुआ तो वे आन्दोलन करने को बाध्य होंगे, इसकी पूरी जिम्मेदारी शासन, प्रशासन की होगी।
👉 समाचार वह विज्ञापन के लिए कॉल या व्हाट्सएप करें..
*9721071175*
*NGV PRAKASH NEWS*