जी. पी. दुबे
9721071175
NGV PRAKASH NEWS
कहां पर पंचायत ने महिला को दी तालिबानी सजा
प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश.
प्रतापगढ़ से एक ऐसी खबर आ रही है जिसको जानकर यह नहीं लगेगा कि अपने देश के सभ्य समाज में भी पंचायत तालिबानी सजा देती है |
खबर के अनुसार हाथिगवा थाना के इब्राहिमपुर की रहने वाली एक महिला का गांव के ही एक वक्त से प्रेम हो गया |
महिला शादीशुदा है और उसका पति हरिलाल मुंबई में प्राइवेट सेक्टर में काम करता है | महिला के तीन बच्चे भी हैं और उसका बड़ा बेटा 12 साल का है |
महिला गांव के युवक बराबर बातचीत किया करती थी उसका पति घर आया हुआ था और एक दिन उसने अपनी पत्नी को उससे बात करते हुए देख लिया | पति को पहले से ही अपनी पत्नी को पर शक था और उसने बात करते देखा तो उसे विश्वास हो गया और वह अपनी पत्नी और उसके प्रेमी को पकड़ लिया |
मामला ग्राम प्रधान और ग्रामीणों को पास गया तो प्रधान के नेतृत्व में पंचायत हुआ जिसमें प्रेमी जोड़ी को तालिबानी सजा सुना दी गई |
पंचायत के फरमान के बाद पति द्वारा परिजनों के साथ मिलकर अपनी पत्नी के मुंह पर काली पोती गई तथा उसे पेड़ से बाध कर उसका बाल काट दिया गया |
इसके बाद गांव में तनाव फैल गया और लोग इस फरमान को सुनकर सन्नाटे में आ गए |
पंचायत के फरमान के बाद प्रेमी लव कुश किसी तरह पंचायत की चंगुल से छूट कर भाग कर थाने पहुंचा और पंचायत द्वारा दिए गए तालिबानी सजा के बारे में बताया |
सूचना पर पहुंची पुलिस ने पति समेत 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया लेकिन पुलिस के पहुंचने के पहले ही पंचायत द्वारा महिला को सजा दी जा चुकी थी |
वहीं सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक संजय राव भी गांव में पहुंच गए, जहां उन्होंने जांच करते हुए दोषियों पर सत्य कार्यवाही करने का निर्देश दिया |
गांव में तनाव फैलने के कारण और कोई घटना ना हो इसलिए पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है |
पुलिस द्वारा 20 लोगों के ऊपर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है |
क्षेत्राधिकारी कुंडा अजीत ने बताया कि महिला के मुंह पर कालिख और उसके बाल काटे गए हैं जो पंचायत के दौरान ही हुआ |
उन्होंने कहा कि दोषियों के ऊपर सख्त कार्यवाही की जाएगी|
👉 समाचार वह विज्ञापन के लिए कॉल या व्हाट्सएप करें…
*9721071175*
NGV PRAKASH NEWS