
जी. पी.दुबे
97210 711 75
पति की मांग पर पत्नी प्राइवेट पार्ट में नशे की पुड़िया छुपा कर पहुंची जेल
बिजनौर 14 अगस्त 24.
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया, जहां जेल में बंद पति की नशे की आदत ने पत्नी को भी सलाखों के पीछे पहुंचा दिया |
पति की मांग पर पुलिस ने चोरी-छिपे जेल में चरस ले जा रही पत्नी को गिरफ्तार कर लिया |
मिली जानकारी के अनुसार पति को नशे की लत थी और उसने पत्नी से चरस की डिमांड की थी |
ऐसे में पत्नी उससे मिलने जेल गई तो प्राइवेट पार्ट में 8 ग्राम चरस छिपाकर ले जाने लगी |
सुरक्षा में तैनात महिला पुलिसकर्मियों को उसके ऊपर शक हुआ और उन्होंने उसे रोक लिया तथा उसकी तलाशी ली | तलाशी के दौरान उसके पास से चरस बरामद हुआ, जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया.
बताते चलें कि अमरोहा के हसनपुर का रहने वाला गुलशेर पिछले काफी दिनों से एक आपराधिक मामले में बिजनौर जेल में बंद है | गुलशेर नशे का आदी है और वह चरस का नशा करता है |
लत ऐसी कि जेल में भी बिना नशे के नहीं रह पाता, इसी नशे की चाह को पूरा करने के लिए अलमिना जब भी उससे मिलने जेल आती थी तो वह चरस लाने की मांग करता था | पहले तो अलमिना आनाकानी करती रही लेकिन ज्यादा दबाव बढ़ने पर वो जेल में नशे का सामान पहुंचाने के लिए तैयार हो गई | दो दिन पहले अलमिना जेल में पति से मिलने आई |
इस दौरान वह अपने प्राइवेट पार्ट में करीब 8 ग्राम चरस लेकर जेल में दाखिल हो रही थी |
लेकिन जेल में अंदर जाने से पहले जब सुरक्षा के लिए तैनात महिला पुलिसकर्मियों को उन्हें शक हुआ और तलाशी में अलमिना के पास से चरस की पुड़िया बरामद हुई |
जिसे देख जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया |
सुरक्षा कर्मियों ने तत्काल अलमिना को हिरासत में ले लिया और स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया |
पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया |
इस तरह पति की नशे की लत ने पत्नी को एनडीपीएस एक्ट में जेल भिजवा दिया |
👉 समाचार व विज्ञापन के लिए कॉल या व्हाट्सएप करें…
*9721071175*
NGV PRAKASH NEWS


