डॉक्टर ने डिलीवरी के समय महिला का बच्चेदानी भी काटकर निकाला महिला हुई निः संतान

जी.पी. दुबे
97210 711 75

डिलीवरी के दौरान बच्चेदानी को निकाल दिया

बस्ती 18 अगस्त 24.
जिले में अभी एक वार्ड बॉय के द्वारा महिला को नग्न ड्रेसिंग करने का वीडियो वायरल हुआ था और उसमें संलिप्प्त हॉस्पिटल को 2 दिन पहले ही सील किया गया |
की एक और मामला सुर्खियों में आ गया जिसमें प्राइवेट अस्पताल में डिलीवरी करवाने गई महिला का डिलीवरी के समय बच्चेदानी काटकर निकाल दिया गया |

मिल रहे समाचार के अनुसार मामला फातिमा हॉस्पिटल कटरा पतेलवा बस्ती का है |
खबर के अनुसार रीता देवी जो गर्भवती थी उनके पेट में दर्द हो रहा था क्षेत्र की आशा बहुत से संपर्क किया |
आशा बहू उनको सरकारी अस्पताल में ना ले जाकर के फातिमा अस्पताल में लेकर चली गई |
जहां डॉक्टर ने सीजर द्वारा डिलीवरी करवाई और साथ में महिला का बच्चेदानी भी काट कर निकाल दिया |
महिला का यह पहला बच्चा था और वर्तमान समय में महिला का लखनऊ में इलाज चल रहा है |
पीड़ित महिला के पति ने जिला अधिकारी से इस मामले में न्याय की गुहार लगाई |
जिला अधिकारी रवीश गुप्ता ने मामले का संज्ञान लेते हुई और स्थिति की गंभीरता को समझते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को फोन कर अस्पताल को सील करने तथा ऑपरेशन के दौरान जितने भी लोग शामिल थे सबके खिलाफ मुक्तिमा पंजीकृत करवाने का निर्देश दिया |

यहां गौर करने वाली बात यह है कि आशा बहू ने अपने कमीशन के चक्कर में एक परिवार को निः संतान कर दिया

👉 समाचार वह विज्ञापन के लिए कॉल या व्हाट्सएप करें.

  *9721071175*

NGV PRAKASH NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *