पत्नी ने पति के प्राइवेट पार्ट को काट सिखाया उसे सबक

जी.पी.दुबे
97210 71175

अजब गजब

गोरखपुर उत्तर प्रदेश.

गोरखपुर से एक अजब गजब मामला सामने आया है, जहाँ एक पति को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करना महगा पड़ गया।
खबर के अनुसार पत्नी
रोज-रोज की क्लेश से तंग आ गयी और उसने अपनी सहेलियों को बुलाकर पति का प्राइवेट पार्ट काट डाला।
घटना से घर में कोहराम मच गया और घायल पति को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया |
सूचना पर पहुंची पुलिस ने पति के तारीख के आधार पर पत्नी और उसकी दो सहेलियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया |
प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला गोला थाना क्षेत्र के एक गांव का है।
युवक की शादी करीब दो साल पहले एक युवती से हुई थी |
आसपास के लोगों का कहना है कि शुरू में तो सब कुछ ठीक चल रहा था,लेकिन कुछ दिन के बाद दोनों में विवाद होने लगा |
पति बार-बार पत्नी के चरित्र पर शक करने लगा |
गांव के लोगों का कहना है की पत्नी सुंदर थी, जब भी वह किसी काम से बाहर निकलती थी तो पति को उसके चरित्र पर संदेह होने लगता था।
पति को लगता था कि वह अपने किसी प्रेमी से मिलने के लिए बार-बार कोई ना कोई बहाना करके घर से निकल जाती है |
पत्नी के वापस घर लौटने पर पति लांछन लगाता और ताना मरता था तथा उसके चरित्र को लेकर सवाल उठाता था |
पति की यह बात पत्नी को बुरी लगती थी तथा इसी बात को लेकर दोनों में आए दिन विवाद होता रहता था |
शुक्रवार की सुबह इसी बात को लेकर फिर से दोनों में विवाद हुआ।

पति ने ताना मारना शुरू किया तो पत्नी आग बबूला हो गई | दोनों के बीच विवाद काफी बढ़ गया |
पति किसी काम का बहाना करके घर से निकल गया।
इसी बीच पत्नी ने अपनी दो सहेलियों को फोन करके बुलाया और अपनी परेशानी बताते हुए कहा कि पति के शक करने अब मेरा मन जीवित रहने का नहीं है आत्महत्या करने का विचार आ रहा है। सहेलियों ने उसे समझाते हुए यह सब करने से मना किया तथा तीनों मिलकर उसे सबक सिखाने का प्लान बनाया |
जब महिला का पति घर पहुंचा तो तीनों ने मिलकर उसे जमीन पर पटक दिया और दौरान पत्नी ने पास में रखे हुए ब्लेड को निकाला और पति के प्राइवेट पार्ट को काट दिया |
प्राइवेट पार्ट कटने के बाद पति बिलबिला उठा और जोर-जोर से चीखने लगा। घायल पति अपनी पत्नी व उसकी सहेलियों के चंगुल से किसी तरह छूटकर जान बचाने के लिए भागा और गांव के लोगों के सहयोग से अस्पताल पहुंचा जहां उसका इलाज चल रहा है |
परिजनों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
इस संबंध में एसपी साउथ जितेंद्र कुमार ने कहा कि सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची और पीड़ित की तहरीर पर पत्नी और उसकी दो सहेलियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है | घटना के बारे में साक्ष्यों और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

👉समाचार व विज्ञापन के लिए कॉल या व्हाट्सएप करें..

   *9721071175*

NGV PRAKASH NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *