
जी.पी. दुबे
97210 71175
मेडिकल कॉलेज में आपत्तिजनक स्थिति में मिले युगल
बस्ती 24 अगस्त 24.
बस्ती मेडिकल कॉलेज के स्टाफ रेस्ट रूम में एक महिला एक पुरुष के आपत्तिजनक अवस्था में मिलनें से हड़कंप मच गया |
सूत्रों के अनुसार पकड़े गए महिला और पुरुष एक ट्रेनिंग ओटी टेक्नीशियन के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं |
मेडिकल कॉलेज में ट्रेनिंग ले रहा प्रशिक्षु ने उन्हें स्टाफ रूप में भेजा था |
परंतु स्टाफ द्वारा सीसीटीवी की निगरानी के जाने के कारण उन लोग का पोल खुल गया और हड़कंप मच गया |
स्टाफ ने जब रेस्ट रूम का दरवाजा खोला तो दोनों आपत्तिजनक स्थिति में मिले |
सूचना पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है |
वहीं प्रिंसिपल द्वारा ओटी टेक्नीशियन से इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा है |


