वैक्सीन लगने से बेहोश हुई 11 छात्राएं

जी.पी. दुबे
97210 711 75

अब इस टीके ने मचाई तबाही

रामपुर उत्तर प्रदेश.
रामपुर में जापानी दिमागी बुखार के टीके लगने के बाद लगभग 11 स्कूल की छात्राओ की हालत बिगड़ गई जिसके बाद तुरंत ही सभी छात्राओं को शाहबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
अब उनकी हालत बेहतर है |
प्राप्त जानकारी के अनुसार जापानी बुखार का टीका लगने के बाद सभी लड़कियां बेहोश हो गई |
बाकी काफी घबराई हुई थी।

जापानी दिमागी बुखार का टीकाकरण का कार्यक्रम स्कूलों में जारी है सभी 5 साल से 15 साल तक के छात्र छात्राओं को जापानी बुखार का टीका लगाया जा रहा है |
रामपुर के सैफनी में आदर्श पब्लिक जूनियर हाई स्कूल में छात्राओं को जापानी बुखार का टीका लगाया जा रहा था इसी दौरान लगभग 11 लड़कियां टीका लगने के बाद बेहोश हो गई | सभी छात्राओं को पास के शाहाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने तुरंत ही उनका उपचार किया | और इस समय सभी स्वस्थ हैं |

इस मामले पर चिकित्सा अधीक्षक शाहाबाद मोहित रस्तोगी ने बताया,, चदपुरा सेफनी में स्कूल में बच्चों के टीके लगाए जा रहे थे, चार-पांच बच्चे घबरा गए वैक्सीनेशन के बाद उनको शाहबाद सीएससी लाया गया |
बच्चे बिल्कुल सही है बच्चे अब घर जा चुके हैं | उन्होंने कहा कि जापानी बुखार का टीका सभी बच्चों के लिए बहुत जरूरी है क्योंकि यह जो जापानी दिमागी बुखार है पिछले 3 सालों में मिलक और शाहबाद में कुछ बच्चे इसमें ग्रस्त हुए हैं यह बहुत घातक और जानलेवा बीमारी है इसलिए हमें चाहिए सभी बच्चे इस टीके को लगवाएं और इस बीमारी से मुक्त हो |
उन्होंने कहा कि यहां 8 बच्चे आए हुए हैं और आठो ही लड़कियां हैं बच्चे घबराए हुए थे अभी 8 बच्चे हैं हो सकता है तीन मेरे आने से पहले आए हो 11 बच्चे मुझे बताए थे फिलहाल 8 बच्चे थे वह ठीक है और अपने घर चले गए |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *