
जी. पी. दुबे
9721071175
प्रेम में ब्लैकमेल करने वाले हो जाएं सावधान अबे प्रेमिकाएं यह भी कर सकती हैं
अंबेडकरनगर.
एक युवक को उसकी दो प्रेमिकाओं ने रात में गन्ने के खेत में मिलने के लिए बुलाया |जब युवक गया तो दोनों महिलाओं ने चाइनीज टॉर्च से हमला कर मौत के घाट उतार दिया |पुलिस ने दोनों आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है |
बता दें कि पुलिस को 26 अगस्त को ग्राम सीहमऊ मोलनापुर के गन्ने के खेत में एक अर्धनग्न शव मिला था |
शव की शिनाख्त संदीप चौहान के रूप में की गई, जो जलालपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कंजा इस्माइलपुर का निवासी था. संदीप की हत्या की वजह से जुड़ी जांच के दौरान पता चला कि उसकी दो प्रेमिकाएं, जो एक ही गांव की रहने वाली हैं ने मिलकर उसे मार डाला |
पुलिस पुलिस ने जब घटना की छानबीन शुरू की तो पता चला कि संदीप का संबंध सीहमऊ मोलनापुर की दो महिलाओं से था |
संदीप ने दोनों महिलाओं को ब्लैकमेल किया था, जिससे तंग आकर दोनों ने उसकी हत्या की योजना बनाई |
हत्या के दिन संदीप को गन्ने के खेत में मिलने के लिए बुलाया गया, जहां दोनों महिलाओं ने चाइनीज टॉर्च से उसके सिर पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया |
पुलिस ने हत्या के पीछे की सच्चाई का पता लगाया और आरोपी महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ की |
पुलिस ने जब महिलाओं को हिरासत में लेकर उनसे शक्ति से पूछताछ की तो उन्होंने हत्या की बात स्वीकार करते हुए बताया कि संदीप की ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर उन्होंने यह कदम उठाया |
पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई चाइनीज टॉर्च और संदीप का पर्स बरामद कर लिया है |




