
मेकअप खराब होने पर पता नहीं चलता कंगना है य कंगना की मां हिमाचल प्रदेश के मंत्री के विवादित बोल

हिमाचल प्रदेश.
हिमाचल प्रदेश के कांग्रेस नेता और मंत्री जगत नेगी ने कहा कि कंगना तबाही जब बारिश बंद हुई दो दिन हो गया था और उन्होंने कहा कि उनको सुरक्षा कर्मियों ने अलर्ट किया था कि अभी आपके आने लायक नहीं है जबकि उनके क्षेत्र में 34 लोग अपनी जान गंवा चुके थे |
उन्होंने कहा कि वैसे भी उन्हें बरसात में नहीं आना था उनका मेकअप जो खराब हो जाता फिर यह नहीं पता चला कि वह कंगना है कि कंगना की मां हैं | उन्होंने कहा कि कंगना की मेकअप टीम हमेशा उनके साथ रहती है |

किस अधिकारी ने उन्हें आने के लिए मना किया था या जांच का विषय है वैसे विधायक जयराम ने शायद मना किया हो|
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सब कुछ ठीक होने के बाद वह आई हो घड़ियाल आंसू बहा कर चली गई |
यहां बताते चलें कि जगत नेगी ने इसके पहले भी कंगना के चेहरे को लेकर विवादित बयान दिया था

