
पिता के दोस्त ने बेटी के साथ किया रेप
मुजफ्फरनगर.
आजकल इस जमाने में लोग कैसे किसी को पर विश्वास करें, कहीं रिश्तेदार,कहीं चाचा,कहीं भतीजा, कहीं मांमा,कहीं फूफा, कहीं दोस्त का भाई, पिता के दोस्त द्वारा बेटी के साथ रेप की घटनाएं सुनाई देती है |
इसी क्रम में पिता के दोस्त द्वारा उसकी बेटी के साथ रेप का एक मामला प्रकाश में आया है,जहां बेटी द्वारा शिकायत करने पर उल्टा उसे ही डांट कर पिता ने चुप करवा दिया |
पीड़िता ने जब उसका वीडियो दिखाया तब कहीं जाकर परिजनों को विश्वास हुआ |
20 वर्षीय पीड़िता ने बताया कि उसने आरोपी के ही मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड कर बहनों को भेज दिया था |
पीड़िता के पिता रोडवेज में संविदा कर्मी है और उनके एक दोस्त जुबेर आलम जो रोडवेज से सेवा निर्मित हो चुके हैं और बंनफूलपुरा के रहने वाले हैं जिसे पीड़िता ताऊ कहकर बुलाती थी |
एक दिन जुबेर उसके घर पहुंचा और पत्नी की तबीयत खराब होने की बात कह कर उसे अपने घर ले आया लड़की के पिता ने भी दोस्त होने के नाते विश्वास के साथ अपनी बेटी को उसके साथ भेज दिया |
पीड़िता ने बताया कि बस में सोते समय ही जुबेर द्वारा अश्लील हरकत की गई और जब वह उसके घर पहुंच गई और रात में वह सोई थी तो आरोपी उसके बिस्तर पर पहुंच गया उसके साथ दुष्कर्म किया |

वही जब वह लौट कर 19 जुलाई को अपने घर आई और परिजनों को उसके बारे में बताएं तो परिजनों ने विश्वास नहीं किया |
परिजनों ने 13 अगस्त को दोबारा उसके घर उसे भेज दिया, शुरुआत के 10 दिन तो जुबेर आलम ने उसके साथ कुछ नहीं क्या लेकिन उसके बाद उसके साथ अश्लील हरकत और दुष्कर्म करता रहा|
लड़की द्वारा परिजनों को विश्वास दिलाने के लिए जुबेर के मोबाइल से ही वीडियो बनाकर अपनी बहनों तथा आरोपी के पत्नी के मोबाइल पर भेज दिया |
वीडियो देखने के बाद में लड़की के परिजनों ने पुलिस में जाकर आरोपी जुबेर आलम के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करवाया |


