
पुलिस के सामने ही पति ने बीवी को..
अलीगढ़. 8 सितंबर 24
जिले में एक युवक ने अपनी पत्नी को बेवफाई का खौफनाक सजा दी. बताया जा रहा है कि महिला अपने पति को छोड़कर प्रेमी के साथ रह रही थी. |
मौका पाते ही पति ने अपनी पत्नी को पुलिस के सामने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया.
घटना होली चौक इलाके की है शनिवार की शाम को पुलिस को एक शादीशुदा महिला के किडनैपिंग की सूचना मिली थी |
महिला के प्रेमी ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी थी कि उसकी प्रेमिका को उसके पति ने किडनैप कर लिया है |
पुलिस टीम प्रेमी युवक को लेकर महिला के घर पहुंची|
पुलिस ने दरवाजा खटखटाया और महिला ने दरवाजा खोला |
पुलिस पूछताछ के दौरान महिला ने अपने प्रेमी युवक को अपना पति बताकर उसके साथ जाने की बात कही |
इस बात से नाराज पति ने घर के दरवाजे के पीछे तमंचा लेकर छुपा हुआ था और पुलिस की आंखों के सामने पत्नी को गोली मार दी, गोली लगने के कारण महिला की मौके पर ही मौत हो गई |
क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन तृतीय अमृत जैन ने बताया कि पति ने अपनी पत्नी के प्रेम प्रसंग की जानकारी मिलने पर उसे अपने घर बुला लिया था |
शनिवार को जब महिला अपने प्रेमी के साथ अलीगढ़ आई थी, तब पति ने हत्या की योजना बनाई |
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया


