जी. पी. दुबे
. पांचवी क्लास की बच्ची के साथ हुआ गैंगरेप
लखनऊ.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक पांचवी कक्षा में पढ़ने वाली बच्ची के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है |
बताया जा रहा है कि 5 वीं में पढ़ने वाली बच्ची को 2 लोग उसे कार में बैठा कर होटल पर गए और उसके साथ गैंगरेप किया |
. और बाद में उसके घर के सामने उसे फेंक गए |
बच्ची द्वारा परिजनों से सब बताने पर उन्होंने पुलिस में शिकायत किया और पुलिस अब मामले की छानबीन कर रही है |
वही बच्चों की हालत काफी खराब बताई जा रही है |
बताया जा रहा है कि दानिश और अमीन यह दो नाम जो प्रकाश में आए हैं यह लोग बच्ची को होटल ले गए और उसके साथ गैंगरेप किया |
जिस होटल में ले गए उसका नाम पैराडाइज शांति इन बताया जा रहा है |
पुलिस अब उसे होटल की सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है |
सूत्रों के अनुसार बच्ची दलित समुदाय की बताई जा रही है |