
जी. पी. दुबे
प्रेमी गया था प्रेमिका से मिलने उसके घर फिर कुछ ऐसा हुआ कि..
कानपुर.
प्रियंका के बुलाने पर प्रेमी उससे मिलने उसके घर गया जहां पर घर वालों ने उसे पकड़ लिया और कैमरा बंद कर प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया |
प्राप्त समाचार के अनुसार प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर आया था वहां युवती के परिजनों ने उसे पकड़ कर कमरे में बंद करके जमकर पिटाई की, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आ गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई |
प्राप्त जानकारी के अनुसार राहुल शर्मा खाना खाकर बाहर गया, करीब एक घंटे हो गए पर वह घर नहीं आया |
तभी पड़ोसी युवती और राहुल की प्रेमिका ने राहुल की बहन को फोन कर बताया कि राहुल को उसके परिजन घर में बंद करके मार रहे हैं,इसकी सूचना राहुल की बहन ने पुलिस को दी |
सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल राहुल शर्मा को वहां से निकलकर इलाज के लिए सीएचसी भेजा |
जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद डॉक्टरों उसे कानपुर रेफर कर दिया |
वहां इलाज के दौरान राहुल शर्मा की मृत्यु हो गई |
राहुल की बहन की तहरीर पर घाटमपुर पुलिस ने छोटे मुन्ना, जागेन्द्र, रेखा, नीतेष, अंकित के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए छानबीन शुरू कर दी |


