जी. पी. दुबे
महिला से 4 लोगो नें किया गैंग रेप
कौशांबी 28 सितंबर 24.
कौशांबी से एक ऐसी घटना सामने आई है, जहां चार युवको नें एक महिला को खड़हर में ले जाकर उसके साथ गैंगरेप किया तथा उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया |
महिला के साथ उन लोगों ने 10 दिन में अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर तीन बार गैंगरेप किया |
मामला कौशांबी के कोखराज थाना क्षेत्र का है |
जहां एक शादीशुदा महिला जिसको एक बच्चा भी है |
वह जालौन की रहने वाली है | उसका उसका पति चाट बेचने का काम करता है |
महिला के अनुसार 18 सितंबर को रात में पड़ोस की एक महिला उसके घर आई और कहाँ मेरी तबीयत खराब है तुम मेरे साथ चली चलो | महिला ने कहा कि हम लोग थोड़ी दूर गए थे कि उसके पड़ोसन ने कहा तुम यहीं रुको और मैं अपने भाई को बुला लाती हूं | कुछ देर बाद एक युवक आया और हम लोगों को लेकर खंडहर के अंदर चला गया, थोड़ी देर बाद एक दूसरा युवक आया वह मुझसे छेड़छाड़ करने लगा | मैंनें जब विरोध किया और चिल्लाई तो उसने कहा यहां से आवाज बाहर नहीं जाएगी | अगर चिल्लाओगी तो यहीं तुम्हे जान से मार दिया जाएगा |
महिला ने कहा इसके बाद मेरी पड़ोसन नें मेरा हाथ पकड़ लिया और वह मेरे साथ रेप करने लगा तथा दूसरा उसका वीडियो बनाने लगा |
कुछ देर बाद उन लोगों ने मुझे छोड़ दिया |
महिला ने कहा दूसरे दिन पुलिस के पास जाने लगे तो वह रास्ते में मिला और कहा यदि कहीं कुछ कहोगी तो तुम्हारा वीडियो वायरल कर दिया जाएगा | इसके बाद हम बेज्जती होने के डर से वापस चले आए |
महिला ने कहा कि उसके बाद वह युवक दो बार मेरे घर आया और वीडियो के बल पर मेरे साथ रेप किया |
महिला ने कहा कि परेशान होकर दो बार मुकामी थाने पर शिकायत की मगर कोई कार्यवाही नहीं हुई इसके बाद परेशान होकर सीओ के पास गई, जहां कार्यवाही का आश्वासन मिला |
महिला का कहना है कि गांव के चार लोगों ने मेरे साथ गैंगरेप किया और यह उसकी पड़ोसन महिला ने करवाया |
इस मामले में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने कहा कि घटना के संबंध में जानकारी मिलने पर संबंधित थाने को केस दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है |