जी.पी. दुबे
जल शक्ति मिशन के गड्ढे में ले ली मासूम की जान
बस्ती 28 सितंबर 24.
जल शक्ति मिशन के द्वारा खोदे गए 10 फीट के गड्ढे में डूबने से एक मासूम की दर्दनाक मौत हो गई |
घटना छावनी थाना क्षेत्र के गोड़सरा शुक्ला गांव की है जहाँ जल शक्ति मिशन के अंतर्गत जैक्सन कंपनी द्वारा 10 फीट गहरा गड्ढा खोदा गया था, बारिश के कारण उसमें पानी भर गया था | मासूम श्रेयस खेलने के दौरान गड्ढे के पानी में गिर गया और उसमें डूब गया |
मासूम के परिजनों ने उसे निकाल कर आनंन फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विक्रमजोत लेकर पहुंचे जहां पर चिकित्सकों ने मासूम को चेक करने के बाद मृत घोषित कर दिया |
मासूम श्रेयश की मौत के कारण पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई |
परिजनों की सूचना पर पहुंची छावनी पुलिस ने लाश को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया |
यहां बताते चलें कि जल शक्ति मिशन का कार्य कराने वाले ठेकेदारों द्वारा पूरे जिले में चाहे पाइप डलवाने कि जगह हो या फिर बोरिंग की जगह सब जगह लापरवाही की जा रही है | सड़कों के किनारे पाइप डालने के लिए खोदे गए गड्ढों को पूरी तरह ढका नहीं जाता जिससे साइकिल,बाइक और पैदल वाले अक्सर उससे गिर कर चोटिल हो जाया करते हैं |
*वहीं वरिष्ठ भाजपा नेता तथा समाजसेवी चंद्रमणि पांडे सुदामा ने कहा है कि मासूम की मौत के मामले में जिम्मेदारों के ऊपर मुकदमा दर्ज होना चाहिए*