जी. पी. दुबे
कोचिंग में टीचर ने छात्रा के साथ किया रोमांस
कानपुर 30 सितंबर 24.
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए कानपुर और प्रयागराज काफी पहले से मशहूर है जहां पर क्लर्क से लेकर,नीट,यूपीएससी सहित सभी प्रतियोगी परीक्षाओं तैयारी के लिए छात्रों की पसंदीदा जगह में से है |
वही कानपुर से एक ऐसी खबर आई है जहां एक कोचिंग में नीट जे ई की तैयारी कर रहे छात्राओं के साथ टीचर द्वारा रोमांस किया जा रहा है |
प्राप्त जानकारी के अनुसार दूसरे धर्म की लड़कियों के साथ कोचिंग में बायोलॉजी का विषय पढ़ाने वाले टीचर साहिल सिद्दीकी द्वारा अश्लील हरकत किया जाता था और उन्हें गंदे इशारे किए जाते थे |
मामला तब प्रकाश में आया जब किसी ने इसका वीडियो बनाकर पेन ड्राइव में भर कर कोचिंग संचालक के पास भेज दिया |
बाद में यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया | जिसमें टीचर द्वारा कोचिंग के अंदर ही छात्रा के साथ गलत कार्य कर रहा था |
वीडियो वायरल होने के बाद कोचिंग के संचालक आशीष श्रीवास्तव ने काकादेव थाने में टीचर साहिल सिद्दीकी के खिलाफ छात्रा के साथ अश्लीलता करने के मामले में मामला दर्ज करवाया |
वहीं कोचिंग संचालक आशीष श्रीवास्तव के मुताबिक जब उन्होंने इस टीचर की जांच करवाई तो इसे कई लड़कियों के साथ अश्लीलता करते पाया गया |
लेकिन सवाल यह उठता है कि टीचर द्वारा काफी दिनों से दूसरे धर्म की छात्राओं के साथ अश्लीलता की जा रही थी और छात्राओं द्वारा बदनामी की डर से यह बात किसी से नहीं बताई जा रही थी | तो यह बात कोचिंग संचालक को क्यों नहीं पता चली,जबकि दावा यह किया जाता है की कोचिंग संस्थान में हर जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हुये हैं |
प्राप्त जानकारी के अनुसार जब मीडिया ने कोचिंग संचालक आशीष श्रीवास्तव से इस बारे में पूछा तो वह जवाब देने की बजाय मीडिया के लोगों से लड़ाई करने को तैयार हो गया और हंगामा करने लगा |
संचालक आशीष श्रीवास्तव के मुताबिक टीचर द्वारा दूसरे धर्म की लड़कियों को बहका कर लव जिहाद चला रहा था |
पुलिस द्वारा वायरल वीडियो को आधार मानकर मामले की छानबीन की जा रही है |
यहां सबसे बड़ा प्रश्न या उठता है कि जब बड़े-बड़े प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों का यह हाल है तो बाकी संस्थाओं का क्या हाल होता होगा | तैयारी करने गई लड़कियां अपनी और अपने मां-बाप की इज्जत बचाने तथा अपनी तैयारी डिस्टर्ब ना होने पाए इसके लिए चुप रह जाती हैं