
जी.पी. दुबे
97210 711 75
जिसे तुम समझते हो शराब उसे मैं दूध समझ कर पीता हूं
सरकारी स्कूल के टीचरों के लेट पहुंचने और जल्दी चले जाने की शिकायत तो आम तौर पर मिलती है |
लेकिन अब शराब पर पीकर स्कूल पहुंचने के बाद बच्चों की छुट्टी कर उन्हें दूध पीने के लिए भेज दिया जाता है|
प्राप्त समाचार के अनुसार घड़ी रामबल में एक टीचर स्कूल में शराब के नशे में टल्ली होकर पहुंचा और उसने बच्चों की छुट्टी यह कहते हुए कर दी की जो तुम लोग दूध पियो |
वही टीचर के शराब के नशे में स्कूल पहुंचने की खबर जब ग्रामीणों को हुई तो उन्होंने अधिकारियों कोई बताया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई |
टीचर से जब शराब के नशे में आने की बात पूछी गई तो उसने शराब पीने की बात स्वीकार करते हुए कहा कि जिसे तुम जिसे शराब कहते हो उसे मैं दूध समझ कर पीता हूं
