कभी चेहरे पर धब्बे की वजह से नहीं निकलती थी घर से,आज बिना मेकअप करोड़ों दिलों पर करती है राज

Gyan Prakash Dubey

बिना मेकअप फिल्मों में चमकीं, कभी चेहरे के दाग-धब्बों से थीं परेशान, आज साउथ की नेचुरल ब्यूटी का राज करती हैं

17 अक्टूबर 2024
साउथ इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस साई पल्लवी आज अपनी प्राकृतिक सुंदरता और जबरदस्त अभिनय के लिए जानी जाती हैं। लाखों दिलों पर राज करने वाली ये एक्ट्रेस इन दिनों अपनी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। साई पल्लवी ने बिना मेकअप कई फिल्मों में काम किया है और अपनी पहली ही फिल्म ‘प्रेमम’ से साउथ सिनेमा में धूम मचा दी थी।

बिना मेकअप की पहचान बनीं साई पल्लवी
साई पल्लवी को साउथ सिनेमा की ‘नेचुरल ब्यूटी’ के नाम से जाना जाता है। वह अपने चेहरे पर मेकअप नहीं करतीं, जब तक कि स्क्रिप्ट की जरूरत न हो। उनकी नेचुरल लुक और क्यूटनेस ने उन्हें इंडस्ट्री में अलग पहचान दिलाई है। ‘प्रेमम’ में बिना मेकअप नजर आने के बावजूद उनकी सादगी ने दर्शकों का दिल जीत लिया। साई पल्लवी की एक्टिंग के साथ-साथ उनकी डांसिंग स्किल्स भी उन्हें अलग मुकाम पर ले जाती हैं। दिलचस्प बात यह है कि अगर साई पल्लवी एक्ट्रेस नहीं होतीं, तो आज वो एक कार्डियोलॉजिस्ट होतीं। फिलहाल, वह रणबीर कपूर के साथ फिल्म ‘रामायण’ की शूटिंग में व्यस्त हैं।

चेहरे के दाग-धब्बों से थी परेशान
हाल ही में साई पल्लवी ने अपने लुक्स को लेकर एक बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि अपने चेहरे के दाग-धब्बों की वजह से वह कितनी असुरक्षित महसूस करती थीं। ब्रूट को दिए इंटरव्यू में उन्होंने साझा किया, “प्रेमम से पहले, मैंने सैकड़ों क्रीम इस्तेमाल की थीं क्योंकि मेरे चेहरे पर बहुत मुंहासे थे। मुझे घर से बाहर निकलने में भी डर लगता था, क्योंकि मुझे लगता था कि लोग मेरे मुंहासों को ही देखते हैं। वे मेरी आंखों में क्यों नहीं देखते? मैंने इस वजह से घर से निकलना बंद कर दिया था।”

लेकिन आज, साई पल्लवी ने अपनी नेचुरल ब्यूटी और आत्मविश्वास से फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग जगह बना ली है। उनकी यह यात्रा उन सभी के लिए प्रेरणादायक है जो अपने लुक्स को लेकर आत्मविश्वास खो देते हैं।

NGV PRAKASH NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *