
प्यार में धोखा मिलने पर भड़की भाभी नें बीच सड़क पर देवर को धुना
पटना 26 अक्टूबर 24.
पटना जंक्शन गोलंबर के पास बीच सड़क पर देवर-भाभी के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ जहां देखते ही देखते दोनों आपस में भिड़ गए और दोनों के बीच जमकर मारपीट हुयी |
देवर-भाभी के बीच इस झगड़े को
देखकर वहां मौजूद लोगों ने 112 नंबर डायल कर इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को थाने ले गई |
प्राप्त जानकारी के अनुसार
पुलिस के सामने भाभी ने अपने देवर पर आरोप लगाया कि उसके पति की मौत के बाद ससुराल वालों ने देवर के साथ शादी करने का भरोसा दिलाया था,लेकिन ऐसा नहीं हुआ देवर गौरव कुमार भी शादी का झांसा देकर उससे संबंध बनाने लगा | दोनों 6 महीने तक साथ रहे उसके बाद ससुराल वालों ने उसे प्रताड़ित कर उसे घर से भगा दिया |
पीड़ित रागनी ने बताया कि, ‘जब कुछ समय बाद वह वापस लौटी तो उसे घर में घुसने नहीं दिया गया | उसने कहा कि मुझे शादी का भरोसा दिला कर और मेरे साथ सारे संबंध बनाकर मेरे प्यार को धोखा देकर अब कहीं और शादी करने जा रहा है देवर
मिली जानकारी के अनुसार रागनी के छोटे देवर गौतम की शादी 10 दिसंबर 2024 को होने वाली है और 4 को तिलक है | इसकी सूचना मिलते ही भाभी रागनी देवर गौतम की शादी रुकवाने के लिए उसके दफ्तर पटेल भवन गई | जहां दोनों के बीच कहा सुनी के बाद झगड़ा बढ़ गया |
देवर गौतम, बिहार पुलिस में सिपाही है | वहीं देवर गौतम ने बताया कि ‘भाभी पैसे के लालच में ऐसा कर रही है | उसने पहले भी गौतम पर आरोप लगाकर केस दर्ज कराया था, जिसका मामला कोर्ट में चल रहा है | इसके बावजूद आज रूपये के लिए मेरा अपहरण करने की कोशिश की | गौतम ने बताया कि, ‘भाभी अपने भाई और दूसरे लोगों के साथ मिलकर जबरन गाड़ी में बैठाकर भागने की कोशिश कर रही थी |



समाचार स्रोत…इंटरनेट मीडिया
