
Gyan Prakash Dubey
कपल नें वीडियो बनाया और ट्रैन से कटकर दे दी जान
कानपुर 26 अक्टूबर 24.
कपल ने रेलवे पटरी पर वीडियो बनाया, फिर ट्रेन से कटकर दे दी जान |
प्राप्त जानकारी के अनुसार कानपुर देहात में एक दंपती ने पुखरायां स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर जान दे दी। पुलिस कड़ी मशक्कत के बाद देर रात उनकी शिनाख्त कर सकी। मृतक के भाई ने पड़ोसी से विवाद होने और उसके धमकाने पर जान देने की आशंका जताई है।
फिलहाल जीआरपी ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया ।
मरने से पहले दंपती ने रेलवे पटरी पर खड़े होकर एक वीडियो बनाया है। इसमें पड़ोसियों का नाम लेकर धमकाने का आरोप लगाया है।
सिकंदरा थाना क्षेत्र स्थित पिंडारथू गांव निवासी सोम शुक्ला 29 वर्ष एक कार शो रूम में सेल्समैन थे।
सोम रोजाना गांव से आते-जाते थे। बुधवार रात करीब 9 बजे सोम शुक्ला पत्नी श्वेता के साथ घर से पुखरायां रेलवे स्टेशन से 100 मीटर दूर सोम शुक्ला झांसी रेलवे लाइन के करीब पहुंच गए।
कानपुर से झांसी की तरफ जा रही इंटरसिटी ट्रेन से कट कर दंपति ने जान दे दी।
लोको पायलट ने ट्रेन रोक कर घटना की जानकारी पुखरायां रेलवे स्टेशन को दी।
जीआरपी चौकी इंचार्ज अरविंद कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद दंपती के शव की शिनाख्त हो सकी। मृतक के भाई भोलू ने दंपती की शिनाख्त बड़े भाई और भाभी के रूप में की। दंपती की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। भोलू ने बताया कि पड़ोसी से भाई का आए-दिन विवाद होता रहता था।
भाई भोलू ने आरोप लगाया कि पड़ोसी ने अंजाम भुगतने की दोनों को धमकी दी थी। आशंका है कि पड़ोसी की धमकी से परेशान होकर दंपति ने जान दी है। फिलहाल पुलिस इस वजह को सही मानकर नहीं चल रही है। सोम की शादी 2 साल पहले नहोली गांव निवासी श्वेता से हुई थी। दोनों के कोई संतान नहीं थी, जीआरपी प्रभारी अरविंद कुमार के मुताबिक घटनाक्रम की जांच की जा रही है।


