ब्लाइंड मर्डर केस का थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह तथा स्वाट टीम द्वारा सफल अनावरण

जी.पी.दुबे
97210 711 75

थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह तथा स्वाट प्रभारी ने ब्लाइंड मर्डर केस का किया खुलासा

बस्ती 13 नवंबर 24.
थानाध्यक्ष कलवारी भानु प्रताप सिंह के कुशल नेतृत्व में तथा स्वाट टीम प्रभारी उमाशंकर त्रिपाठी तथा पुलिस टीम द्वारा पंजीकृत मुकदमा संख्या 261/ 2024 धारा 103 (1) बीएनएस से संबंधित ब्लाइंड केस का सफलता पूर्वक खुलासा करते हुये अभियुक्ता को गिरफ्तार किया |
अभियुक्ता शशि कला पत्नी रामसवारे निवासी थान्हवा मुडियार थाना कलवारी बस्ती को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया |

मामले में क्षेत्राधिकारी कलवारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने बताया कि अभियुक्ता शशि कला तथा मृतक जितेंद्र पुत्र रामनयन निवासी थनहवा मुड़ियार के बीच में पिछले तीन सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था | वह दोनों मोबाइल पर एक दूसरे से बातचीत करते थे | मृतक जितेंद्र उसके घर भी जाता था तथा कभी कभी उससे गाली गलौज और मारपीट भी करता रहता था |

6 नवंबर 24 को जितेंद्र ने शशिकला को फोन कर गांव के बाहर कैदहवा तालाब के पास बुलाया और वहां पर जितेंद्र ने शराब पिया तथा दोनों ने आपसे सहमत से शारीरिक संबंध बनाया | जितेंद्र द्वारा दोबारा शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहा जा रहा था जिसे देर होने का बात कह कर शशि कला ने मना कर दिया |
किसी बात को लेकर दोनों में धक्का मुक्की होने लगी | किसी धक्का मुक्की में शशिकला ने जितेंद्र को धक्का दिया और वह तालाब में गिर गया जहां उसकी मृत्यु हो गई | इसके बाद सच कल वहां से घर चली गई |

यहां बताते चलें कि 7 नवंबर 24 को तालाब में जितेंद्र की लाश मिली थी जिसे पुलिस ने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था |
मृतक के पत्नी चमेली देवी के तहरीर पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कैसे की छानबीन शुरू कर दी थी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *