
जी.पी.दुबे
97210 711 75
एनजीवी प्रकाश न्यूज
” किसान रजिस्ट्री” में चकबंदी में लगे गांव के किसान परेशान
बस्ती 14 दिसंबर 24.
सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पाने वाले किसानों का किसान रजिस्ट्री (फार्मर रजिस्ट्री ) अनिवार्य कर दिया है | साथ ही इसकी अंतिम तिथि भी 31 दिसंबर 2024 तय कर दिया है |
फार्मर रजिस्ट्री ऑनलाइन होनी है जो किसान जन सेवा केंद्रों के माध्यम से, स्वयं तथा प्रशासन द्वारा गठित टीम के कैंप में जाकर करवा सकते हैं |
इसके लिए उनका आधार,आधार से लिंक मोबाइल नंबर तथा खतौनी की जरूरत पड़ेगी |
लेकिन जिन गांवों में चकबंदी चल रही है वहां का फार्मर रजिस्ट्री जन सेवा केंद्रों से नहीं हो पा रहा है | क्योंकि वहां के किसानों के खेत का डाटा ऑनलाइन नहीं हुआ है |
फार्मर रजिस्ट्री के लिए बनाया गया मैन्युअल गाटा संख्या डालने पर मुझे आगे नहीं बढ़ा रहा है |
जिससे चकबंदी चल रहे गांव के किसान का फार्मर रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है और वह परेशान है |
इस मामले में जानकारी के लिए जब कृषि अधिकारी बस्ती के मोबाइल नंबर 7839 88 2260 पर संपर्क करने की कोशिश की गई तो वह स्विच ऑफ मिला |
पुनः उप कृषि अधिकारी कृ.र. के मोबाइल नंबर 7839 88 2259 पर संपर्क किया गया तो फोन रिसीव कर काट दिया गया, पुनः करने पर बगैर रिसीव किये ही काट दिया गया |



