
जी.पी.दुबे
97210 71175
स्कूल के प्रबंधक ने किया छात्रा के साथ अश्लील हरकत
बस्ती 18 दिसंबर 24.
नगर थाना क्षेत्र के एक स्कूल के प्रबंधक पर कक्षा 11 की छात्रा को अपने कमरे में बुलाकर अश्लील हरकत करने का मामला प्रकाश में आया है |
मामला नगर थाना क्षेत्र के आर पी साइंस एकेडमी भुवनपुर थाना नगर बस्ती का है | जहाँ इसके प्रबंधन सुधीर कुमार पांडे के ऊपर छात्रा को अपने कमरे में बुलाकर उसके साथ अश्लील हरकत करने का
मामले को लेकर पीड़ित छात्रा की मां तथा गांव क्षेत्र की सैकड़ो महिलाओं ने थाना नगर पहुंचकर स्कूल के प्रबंधक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग किया |
पीड़िता की मां रंजना देवी पत्नी स्वर्गीय अखिलेश कुमार के द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र के अनुसार 7 दिसंबर को उसकी पुत्री स्कूल पढ़ने गई थी |
शाम को वह जब घर आयी तो वह डरी हुई थी | हम लोगों के पूछने कुछ नहीं बताया और ना ही रात भर बस सोई |
9 दिसंबर 24 को आप पुनः स्कूल गई | स्कूल से फोन आया की छात्रा का तबीयत खराब है | इसके बाद स्कूल पहुंचे परिजन और स्कूल के स्टाफ के द्वारा छात्रा को ले जाकर एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया | छात्र बार-बार बेहोश हो जा रही थी और होश पर आने पर केवल पापा और चाचा को बुलाती थी तथा स्कूल का नाम लेती थी और पुनः बेहोश हो जाती थी | यहां गौरतलब बात यह है कि छात्रा के पिता कि पहले ही मृत्यु हो चुकी है |
वहां सुधार न होते देख परिजनों द्वारा छात्रा को कैली अस्पताल ले जाया गया | डॉक्टर ने देखने के बाद कहा कि इसे कोई मानसिक आघात लगा है | उसके बाद छात्रा को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया |
उसके बाद 11 दिसंबर को छात्र की मां कुछ परिजनों और रिश्तेदारों के साथ स्कूल गई | वहां पर उसके एक सहेली ने बताया कि स्कूल के प्रबंधक सुधीर कुमार पांडे द्वारा उक्त छात्रा को अपने कमरे में बुलाकर उसके साथ अश्लील हरकत की गई |
परिजनों का आरोप है कि जब उन्होंने स्कूल के प्रबंधक प्रबंधक सुधीर पांडे से बात की तो उन्होंने गाली देते हुए धमकाया और कहा कि थाने पर भी तुम्हारी सुनवाई नहीं होगी | साथ ही समझौते का दबाव बनाने लगे |
पीड़ित छात्रा की मां के साथ आई सैकड़ो महिलाओं का कहना है कि इसके पूर्व एक साल पहले भी इसी तरह की घटना हुई थी और कोई कार्यवाही न होने से स्कूल के प्रबंधक सुधीर पांडे का मन बढ़ गया है |
महिलाओं का कहना है कि आज इसके साथ हुआ कल किसी और के साथ होगा इसलिए स्कूल प्रबंधन के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए |
वहीं इस मामले में क्षेत्राधिकारी कलवारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने कहा कि मामले में सुसंगत धाराओं तथा एससी एसटी एक्ट में नगर पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है | जांच के उपरांत जो भी तथ्य निकाल कर सामने आएंगे उसके अनुसार उचित कार्यवाही की जाएगी
मामले में थानाध्यक्ष नगर देवेंद्र सिंह का कहना है कि पीड़िता की मां द्वारा मिले प्रार्थना पत्र के आधार पर मामले में सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया और अग्रिम कार्यवाही की जा रही है |


