स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजा उदय प्रताप नारायण सिंह के स्मृति में :बृहद शहीद मेले का हुआ आयोजन

जी.पी.दुबे
97210 711 75

स्व. राजा उदय प्रताप नारायण सिंह के शहीद दिवस पर लगा मेला

बस्ती 18 दिसंबर 24.
नगर पंचायत नगर बाजार के राजकोट स्थित 1857 के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजा नगर शाहिद उदय प्रताप नारायण सिंह के स्मृति में बृहद शहीद मेले का आयोजन हुआ |
आज मेला के पूर्व 17 दिसंबर 24 को राजकोट तिराहे पर नवनिर्मित शहीद का नगर पंचायत नगर बाजार के अध्यक्ष सुश्री नीलम सिंह राणा के द्वारा लोकार्पण किया गया |
शहीद मेले का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान ने दीप प्रज्वलित कर किया |
इसके पूर्व मुख्य अतीत का स्वागत अध्यक्ष नीलम सिंह तथा उनके पति पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं भाजपा नेता राणा दिनेश प्रताप सिंह द्वारा बुके देकर किया गया |
मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान ने नगर पंचायत में हुए विकास कार्यों की सराहना करते हुए यहां के विकास में योगदान का भरोसा दिलाया |
अपर जिलाधिकारी ने राजा उदय प्रताप नारायण सिंह के त्याग और बलिदान बारे में बताते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से युवाओं के अंदर देश प्रेम की भावना पैदा करने में मददगार साबित होगा | उन्होंने वहां लगाए गए सरकारी योजनाओं के स्टॉल को जनहित कार्य बताते हुए कहा कि ऐसे स्टॉल से लोगों को बहुत फायदा होगा |
इस अवसर पर विशिष्ट अतीत उप जिलाधिकारी सदर शत्रुघ्न पाठक ने राजकोट परिसर के विकास और जीरोद्धार के लिए संस्कृत और पर्यटन विभाग से सहायता लेने का सुझाव दिया |
इसके पूर्व सुबह 7:00 बजे 16 वर्ष से कम आयु बालकों का 2 किलोमीटर दौड़ प्रतियोगिता हुई |
जिसमें 10 विजेता लड़कियों 5 विजेता लड़कियां पुरस्कृत हुई |
शहीद मेले में आयोजित कवि सम्मेलन में जहां कवियों ने देशभक्ति गीतों से सभी को ओत प्रोत करते हुए तालियां बटोरी | वहीं विद्यालयों के मेधावी छात्रों के चेहरे पर पुरस्कार पाकर चमक साफ देखी गई |
मेले में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक डॉक्टर ने मरीज का उपचार किया और औसधि वितरण किया |
वही कृष्णा मिशन की तरफ से आए हुए चिकित्सकों द्वारा लोगों का हेल्थ चेकअप, शुगर टेस्ट तथा दवा वितरण किया गया |
आयुष्मान कैंप में 70 साल के ऊपर के बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया |
ब्लॉक प्रमुख और वरिष्ठ भाजपा नेता राणा दिनेश प्रताप सिंह ने नगर पंचायत नगर बाजार को राष्ट्रीय पटल पर स्थापित करने में सभी से सहयोग की अपील की |
कार्यक्रम का संचालन रामकृष्ण लाल जगमग ने किया|
नहीं समझ का समापन सेना के पूर्व सूबेदार मेजर चंद्रशेखर शुक्ला करते हुए कहा कि नगर पंचायत द्वारा शहीद मेला का आयोजन कर एक मिसाल प्रस्तुत किया है |
अतिथियों का स्वागत नगर पंचायत अध्यक्ष राणा नीलम सिंह, नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी सृष्टि सिंह तथा राणा दिनेश प्रताप सिंह द्वारा किया गया |
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के ब्लॉक संयोजक जगदीश पांडे, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामकृपाल यादव, सतीश मिश्रा, सूर्य नारायण उपाध्याय उर्फ भावुक, सभासद राजेश पांडे, दिनेश चौरसिया, विजय जायसवाल, संजय सोनकर, महेश पांडे, वीरेंद्र कुमार सहित सभी सभासद तथा क्षेत्र की हजारों की संख्या में जनता उपस्थित रही |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *