
शाहजहांपुर में प्रेम विवाह बना खतरनाक विवाद, युवक की बहन का अपहरण कर हमला
शाहजहांपुर.
निगोही थाना क्षेत्र के भुंडी गांव में एक प्रेम विवाह ने खौफनाक मोड़ ले लिया। दिलीप नामक युवक ने अपने ही गांव की रोली से लव मैरिज की, जिससे युवती के परिवार वाले नाराज हो गए। बदले की भावना से रोली के पिता ने दिलीप के परिवार पर हमला कर उसकी बहन शिवानी का अपहरण कर लिया।
हमला और अपहरण की खौफनाक वारदात
घटना तब हुई जब दिलीप अपने परिवार के साथ रात में घर से सामान लेने आया था। तभी रोली के पिता समेत कुछ लोगों ने उन पर धारदार हथियारों से हमला कर गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान शिवानी को अगवा कर हत्या की नीयत से खेतों में ले जाया गया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
सूचना मिलते ही तीन थानों की पुलिस हरकत में आई और कुछ ही घंटों में युवती को हाथ-पैर बंधी हालत में सुरक्षित बरामद कर लिया। पुलिस ने 18 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें पांच महिलाएं भी शामिल हैं। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
*NGV PRAKASH NEWS*


