
Gyan Prakash Dubey
रात में ही निकलती थी महिलाएं बनाती थी ट्रक ड्राइवर को निशाना
जयपुर, 20 दिसंबर 2024:
राजस्थान के करणी विहार पुलिस ने दो ऐसे शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है, जो महिलाओं का भेष बनाकर हाईवे पर ट्रक ड्राइवरों को लूटते थे। ये अपराधी रात में लड़की बनकर हाईवे पर लिफ्ट मांगते और ट्रक ड्राइवरों को अपने जाल में फंसा कर पैसे ऐंठते थे।
पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपी अजमेर-दिल्ली हाईवे पर सक्रिय थे। वे रात में लड़कियों जैसे कपड़े पहनकर सड़क किनारे खड़े हो जाते थे। ट्रक ड्राइवरों की सहानुभूति और लालच का फायदा उठाकर वे लिफ्ट मांगते। जैसे ही ड्राइवर रुकते, वे उन्हें बदनाम करने की धमकी देकर मोटी रकम वसूलते थे।
डीसीपी अमित कुमार की अगुवाई में करणी विहार पुलिस ने गिरधारीपुरा कच्ची बस्ती में रहने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से हाल ही में ठगे गए एक ट्रक ड्राइवर से वसूले गए ₹40,000 भी बरामद किए गए हैं।
पुलिस ने आम जनता और खासतौर पर ट्रक ड्राइवरों को सतर्क रहने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि हाईवे पर अंजान महिलाओं को लिफ्ट देने से पहले सावधानी बरतें, क्योंकि यह किसी गिरोह की साजिश हो सकती है। पुलिस का मानना है कि इस गिरोह के और भी सदस्य हो सकते हैं, जिनकी तलाश जारी है।
NGV PRAKASH NEWS


