लड़की समेत पांच लोग जीते थे लग्जरी लाइफ, पुलिस ने पकड़ा तो..काम जान रह गए हैरान

जी.पी. दुबे
97210 711 75

फाइनेंस कर्मचारी बनकर वाहन लूटने वाले गैंग का पर्दाफाश, युवती समेत पांच गिरफ्तार

अंबेडकरनगर 21 दिसंबर 24.
जिले के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने एक शातिर गैंग का भंडाफोड़ किया है, जो खुद को फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बताकर वाहन मालिकों से उगाही करता था। गैंग के सदस्य मोबाइल ऐप के माध्यम से लोन पर खरीदे गए वाहनों की जानकारी जुटाते थे और फिर बकाया किश्तों का दबाव बनाकर वाहन हड़प लेते थे। पुलिस ने जीपीएस के सहारे एक लूटे गए ट्रेलर को बरामद कर गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें एक युवती भी शामिल है।

गैंग के सदस्य पहले मोबाइल ऐप से यह पता लगाते थे कि किन वाहनों पर लोन बकाया है। इसके बाद ये लोग वाहन मालिकों और ड्राइवरों को कॉल करके खुद को फाइनेंस कंपनी का अधिकारी बताते थे। किश्त बाकी होने का हवाला देकर दबाव बनाते थे कि यदि बकाया राशि तुरंत जमा नहीं की गई तो वाहन जब्त कर लिया जाएगा। इस दौरान वे वाहन मालिकों को डराते-धमकाते और जबरन पैसे वसूलते थे। अगर मालिक पैसे नहीं देता था, तो ये लोग वाहन लेकर फरार हो जाते थे।

बृहस्पतिवार को इसी तरह की एक घटना में गैंग ने अकबरपुर क्षेत्र से एक ट्रेलर को लूटा और फरार हो गया। हालांकि, ट्रेलर में लगे जीपीएस की मदद से पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और वाहन को टाण्डा-कलवारी के पास बरामद कर लिया |

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस गैंग की एक युवती समेत पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
सीओ अकबरपुर देवेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि ये आरोपी टेलीग्राम और मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर लोन पर खरीदे गए वाहनों का डाटा एकत्र करते थे। इसके बाद ये लोग फाइनेंस कर्मचारी बनकर मालिकों को धमकाते थे और वाहन लूट लेते थे।

गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे इस तरीके से अब तक करीब 10 करोड़ रुपये की उगाही कर चुके हैं और लग्जरी लाइफ जी रहे थे। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को गैंग की संपत्तियों और बैंक खातों की भी जांच करनी पड़ रही है।

गैंग में शामिल युवती की भूमिका ने पुलिस को भी चौंका दिया। सीओ ने बताया कि यह युवती लड़कों जैसे कपड़े पहनती थी और उसके हावभाव से कोई भी उसे लड़की नहीं समझ पाता था। इसका फायदा उठाकर वह लोगों को आसानी से झांसे में ले लेती थी। युवती की वेशभूषा और बोलचाल ने कई बार जांच को भटकाने की भी कोशिश की, लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते गैंग पकड़ा गया।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ लूट, धमकी और ठगी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। बरामद ट्रेलर को वाहन मालिक को सौंप दिया गया है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि इस गैंग के तार कहां-कहां तक जुड़े हुए हैं और अन्य मामलों में इनकी संलिप्तता कितनी है।

सीओ देवेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपियों से पूछताछ जारी है। पुलिस अन्य पीड़ितों को भी सामने आने की अपील कर रही है, ताकि इस गिरोह की पूरी साजिश का पर्दाफाश हो सके।

NGV PRAKASH NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *