
जी.पी. दुबे
97210 711 75
ससुर-बहू के अवैध संबंधों ने ली सास की जान, शौचालय की टंकी में मिली लाश
कुशीनगर, 9 जनवरी 2025
जटहा बाजार थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। ससुर और बहू के बीच चल रहे अवैध संबंधों का खुलासा होने पर गीता देवी (50) को अपनी जान गंवानी पड़ी।
घटना उस समय हुई जब गीता देवी ने अपने पति घुरहू यादव और बहू गुड़िया को बेडरूम में आपत्तिजनक हालत में देख लिया। इस नजारे ने गीता देवी को स्तब्ध कर दिया। उन्होंने दोनों को कड़ी फटकार लगाई और बेटे को सबकुछ बताने की धमकी दी। इस पर ससुर-बहू ने गीता देवी को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।
*बृहस्पतिवार की शाम गीता देवी अचानक लापता हो गईं। बहू गुड़िया ने अपने पति दीपक को बताया कि गीता देवी किसी अज्ञात व्यक्ति के साथ बाइक पर बैठकर चली गईं। काफी खोजबीन के बाद भी जब गीता देवी का पता नहीं चला, तो घुरहू यादव ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
टंकी में मिला शव, हत्या का हुआ खुलासा
शनिवार को गीता देवी का शव घर के शौचालय की पानी टंकी से बरामद हुआ। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर पर गंभीर चोटों के कारण मौत की पुष्टि हुई। पुलिस की जांच में ससुर घुरहू यादव और बहू गुड़िया की साजिश का पर्दाफाश हुआ।
पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि उन्होंने गीता देवी की हत्या की। ससुर-बहू के मुताबिक, गीता देवी ने जब उनके अवैध संबंधों का विरोध किया, तो गुस्से में आकर उन्होंने ईंट और अधजली लकड़ी से उनके सिर पर वार किया और शव को पानी की टंकी में छुपा दिया।
पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार और खून से सने कपड़े बरामद कर आरोपियों को जेल भेज दिया। एसपी संतोष मिश्रा ने मामले की जांच के लिए विशेष टीम गठित की है।
इस खौफनाक घटना ने गांव के लोगों को झकझोर कर रख दिया है। गीता देवी के बेटे और गांववाले अब न्याय की मांग कर रहे हैं। रिश्तों की मर्यादा को कलंकित करने वाला यह मामला चर्चा का
NGV PRAKASH NEWS
