
जी.पी. दुबे
97210 711 75
बस्ती.
नए साल के दूसरे सप्ताह को लगते ही बस्ती में प्रशासनिक फेरबदल हुआ और लगभग 22 महीने से जिले में पुलिस कप्तान के रूप में तैनात आईपीएस गोपाल कृष्ण चौधरी का स्थानांतरण लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त के पद पर हो गया |
मिर्जापुर में तैनात रहे आईपीएस अभिनंदन खूब बस्ती का पुलिस कप्तान बनाया गया |
जिन्होंने शुक्रवार की देर शाम अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया |
👉 बस्ती जिले में काफी दिनों बाद डीआईजी और कप्तान दोनों काफी तेज तर्रार आए हैं..
निर्वातमान पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी से लेकर जानते हैं वर्तमान में तैनात पुलिस अधिकारियों के बारे में..

निर्वातमान पुलिस अधीक्षक आईपीएस गोपाल कृष्ण चौधरी
मूलतः राजस्थान के रहने वाले पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी का कार्यकाल काफी शांत रहा |
पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों के बीच उनकी छवि बहुत अच्छी रही |
अपने काम से काम रखने वाले गोपाल कृष्ण चौधरी जहां थाना प्रभारी को अपने हिसाब से काम करने की छूट दे रखे थे वही कमी पाई जाने पर कार्यवाही में भी नहीं हिचकते थे |
इनके कार्यकाल के दौरान हुए 2024 लोकसभा के आम चुनाव छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए |

👉डीआईजी आईपीएस दिनेश कुमार पी
2009 बैच के आईपीएस दिनेश कुमार पी मूलत दक्षिण भारत के रहने वाले हैं और यूपी कैडर के तेज तर्रार पुलिस अधिकारी है |
जिनका अपने अभी तक के कार्यकाल में लगभग दो दर्जन से ज्यादा स्थानांतरण हो चुका है |
बस्ती परिक्षेत्र का कार्यभार ग्रहण करने के पहले गाजियाबाद के अपर पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनात थे |
पुलिस अधीक्षक रहते हुए इन्होंने अपराधियों के ऊपर अनेक कार्यवाही किया था, जिसके वजह से अपराधी उनके नाम से खौफ खाते थे |
बस्ती में डीआईजी का कार्यभार ग्रहण करने के बाद ही इन्होंने बस्ती, सिद्धार्थनगर और संत कबीर नगर के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक में इन्होंने अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही को लेकर अपनी मंशा साफ कर दिया |
डीआईजी ने साफ शब्दों में निर्देश देते हुए कहा कि मंडल की पुलिसिंग चुस्त एवं दुरुस्त होनी चाहिए |
महिला अपराध तथा अपराधियों पर नकेल कसने का निर्देश साफ तौर पर दे दिया | साथ ही ऐसा न करने वाले पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाही के संकेत भी इन्होंने दिया |
NGV PRAKASH NEWS के प्रतिनिधि से बातचीत के दौरान उन्होंने संकेत दिया मंडल में पुलिस कार्य प्रणाली को चुस्त दुरुस्त करने, अपराधियों के खिलाफ अभियान को गति देने तथा पीड़ितों को न्याय दिलाने में वह कोई कोताही नहीं बरतेगें |

👉 नवागत पुलिस अधीक्षक आईपीएस अभिनंदन
बिहार राज्य मूल निवासी और 2014 बैच आईपीएस अभिनंदन की पहचान एक तेज तर्रार पुलिस अधिकारी के रूप में है |
बस्ती के पुलिस अधीक्षक का कार्यभार ग्रहण करने के पहले वह मिर्जापुर जिले के पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात थे |
मिर्जापुर में एक चौकी के सभी एक दर्जन कर्मचारियों को एक साथ सस्पेंड करने के मामले में यह काफी सुर्खियों में रहे
बस्ती में डीआईजी दिनेश कुमार पी के बाद पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के रूप में एक तेज तर्रार पुलिस अधिकारी मिला है |

👉 अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह
अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह को बस्ती में आए हुए लगभग 1 वर्ष पूरा हो गया है |
इस दौरान उन्होंने जिले के पुलिसिंग में अलग पहचान बनाया है |
जहां वहां कभी भी चाहे वह दिन हो रात हो जिले के किसी थाने पर पहुंच कर वहां का आकस्मिक निरीक्षण कर अपराध को रोकने की दिशा में लगातार सक्रिय बने रहते हैं |
अपने 1 वर्ष के कार्यकाल में इन्होंने महाशिवरात्रि, लोकसभा का आम चुनाव 2024 तथा कावड़ यात्रा को सफलता पूर्वक संपन्न कराने में अपनी अहम भूमिका निभाई है|
NGV PRAKASH NEWS से कई पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने नाम ना बताने की शर्त पर बताया कि पुलिस कर्मचारी,पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी से उतना नहीं डरते हैं जितना की अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह से
अपर पुलिस अधीक्षक ऊपर से जितने ही सहज और मृदुभाषी हैं अंदर से अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ उतने ही सख्त हैं
👉👉 जिले को इस समय काफी दिनों बाद तीन प्रथम श्रेणी के अधिकारी डीआईजी, पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक रूप में तेज तर्रार एवं सख्त अधिकारी तथा अपने कार्य के प्रति ईमानदार क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी के रूप में मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है |

अब देखना यह है कि जिले की पुलिस किस प्रकार अपराधियों के ऊपर कार्यवाही कर आम जनता के अंदर बैठे हुए भय को समाप्त करती है|
NGV PRAKASH NEWS

