
Gyan Prakash Dubey
लहसुन-प्याज की आड़ में तस्करी: सिरोही में डोडा-पोस्त बरामद, तीन गिरफ्तार
सिरोही 12 जनवरी 25।
राजस्थान में ड्रग्स तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। पश्चिमी राजस्थान, खासकर सिरोही, डोडा-पोस्त की तस्करी का केंद्र बनता जा रहा है। पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सिरोही जिले के पालड़ी एम थाना क्षेत्र में लहसुन-प्याज के कट्टों के बीच छिपाकर ले जाए जा रहे करीब 93.6 किलो डोडा-पोस्त के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार
यह घटना पालड़ी एम थाना क्षेत्र के आम्बेश्वर मंदिर के पास की है। पुलिस को शक होने पर एक लोडिंग टैम्पो को रोका गया, जिसे एक लग्जरी कार एस्कॉर्ट कर रही थी। जब टैम्पो चालक से पूछताछ की गई, तो उसने खुद को लहसुन-प्याज का व्यापारी बताया। लेकिन पुलिस को उसके व्यवहार पर शक हुआ। जब चालक से ऑटो की जांच करने को कहा गया, तो वह मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए लग्जरी कार को रोका और उसमें सवार तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। जब टैम्पो की तलाशी ली गई, तो लहसुन और प्याज के कट्टों के बीच छिपे डोडा-पोस्त के कट्टे बरामद हुए। जब्त किए गए डोडा-पोस्त का वजन 93.600 किलो है, जिसकी कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान
गिरफ्तार तस्करों में भिंडर निवासी निकेश आचार्य, खेड़ी सालवा के प्रभुराम विश्नोई, और कोरी के अशोक विश्नोई शामिल हैं। पुलिस अब इनसे पूछताछ कर इनके नेटवर्क और मास्टरमाइंड का पता लगाने में जुटी है।
डोडा-पोस्त की तस्करी में नई तरकीबें
डोडा-पोस्त की तस्करी में तस्कर लगातार नई तरकीबें अपनाकर पुलिस को चकमा देने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, तस्करों का नेटवर्क इतना मजबूत है कि इसे तोड़ पाना बड़ी चुनौती बन गया है। हालांकि, पुलिस ने इस सफलता को एक अहम कदम बताया है।
राजस्थान पुलिस तस्करी पर नकेल कसने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है। इस घटना से यह साफ है कि तस्कर भले ही कितने भी शातिर क्यों न हों, पुलिस उनकी हर चाल को नाकाम करने के लिए सतर्क है।
NGV PRAKASH NEWS
